कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश रचने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस को रिमांड पर लिया है. पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद प्रिंस को स्पेशल सेल की टीम दिल्ली लेकर आ गई है.
स्पेशल सेल की टीम पंजाब के फरीदकोट पहुंची. फिर इस मामले में पहले प्रिंस को गिरफ्तार किया और उसे वहां कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया. इसके बाद उसे दिल्ली लाया गया है. अब स्पेशल सेल के अधिकारी प्रिंस से दुबई के दीपक और पाकिस्तान लिंक्स के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.
बता दें कि सुशील पंडित को मारने के लिए पाकिस्तान से हथियारों की खेप फरीदकोट तक पहुंची थी, जिसे बाद में दिल्ली पहुंचाया गया था. इस मामले में 2 लोग दिल्ली में गिरफ्तार कर लिए गए थे. जिनकी पहचान सुखविंदर और लखन के तौर पर हुई थी. आरोपियों ने खुलासा किया था कि पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर प्रिंस के कहने पर उन्होंने सुशील पंडित की हत्या की साजिश रची थी.
जेल में बंद गैंगस्टर प्रिंस ने सुखविंदर और लखन को कश्मीर के एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या के लिए 10-10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने बताया कि सुखविंदर और लखन के पास से बरामद हथियारों के साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिसमें सुशील पंडित की फोटो भी थी.
वो फोटो सुपारी किलर्स को पहचाने के लिए दी गई थी. यह मामला पूरी तरह से स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया गया है. यह प्रिंस लखन का दोस्त है. प्रिंस भी खूंखार गैंगस्टर है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ही सुखविंदर और लखन को आरके पुरम से हथियारों समेत गिरफ्तार किया था.