scorecardresearch
 

25 तस्वीरों से पकड़ में आएंगे लाल किला हिंसा के आरोपी! हजारों वीडियो में पुलिस ने निकाले फोटो

26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है. एसआईटी ने नेशनल फोरेंसिक साइंस के विशेषज्ञों की मदद से कई वीडियों और तस्वीरों को एग्जामिन किया और फिर लाल किले में तांडव करने वाले आरोपियों के फोटो ग्रैब तैयार किए हैं.

Advertisement
X
हिंसा के दौरान कई आरोपी हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं
हिंसा के दौरान कई आरोपी हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विशेषज्ञों ने देखी हिंसा कई वीडियों और तस्वीरें
  • एक्सपर्ट ने तैयार किए हैं कई फोटो ग्रैब
  • साफ दिख रहा है दीप सिद्धू का चेहरा

किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुए तांडव के मामले में नेशनल फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट की मदद से क्राइम ब्रांच ने हजारों वीडियो देखने और जांचने के बाद 25 तस्वीरें तैयार की हैं. जिनमें आरोपियों को साफ देखा जा सकता है. इसी में एक लाख के इनामी दीप सिद्धू की तस्वीरें भी शामिल हैं. 

Advertisement

देखेंः आज तक Live TV

26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है. एसआईटी ने नेशनल फोरेंसिक साइंस के विशेषज्ञों की मदद से कई वीडियों और तस्वीरों को एग्जामिन किया और फिर लाल किले में तांडव करने वाले आरोपियों के फोटो ग्रैब तैयार किए हैं. 

क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने लाल किले में हुई हिंसा के वीडियो तस्वीरें जांचने के बाद 25 तस्वीरें निकाली हैं. इसमें लाल किले में भीड़ में दिखाई दे रही है. और दीप सिद्धू भी साफ नजर आ रहा है, जिस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से एक लाख का इनाम घोषित किया गया है.

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक तस्वीरों को देख कर लगता है कि एक योजना और साजिश के तहत लाल किले में हिंसा और हंगामे को अंजाम दिया गया. तस्वीरों में लाठी, डंडे, फरसे के साथ आरोपी दिख रहे हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस का हथियार छीनने वाला शख्स भी दिखाई दे रहा है. अब क्राइम ब्रांच की टीम इन सबकी तलाश में जुटी है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले लाल किले में उपद्रव और झंडा फहराने के दौरान फेसबुक लाइव करने वाले एक आरोपी को SIT क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार था. आरोपी धर्मेंद्र सिंह हरमन घटना वाले दिन फेसबुक लाइव कर रहा था. उसकी फुटेज मिली थी, जिसमें वो कार के ऊपर चढ़ा हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र सिंह हरमन दो महीने से सिंघु बॉर्डर भी जा रहा था. वो अखिल भारतीय परिवार पार्टी से जुड़ा हुआ है.

मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए और काफी जगह तोड़फोड़ हुई. इस दौरान लाल किला परिसर में हजारों प्रदर्शनकारियों ने घुसकर वहां मौजूद सामानों को तोड़ा और प्राचीर के पास एक धार्मिक झंडा फहरा दिया. इस दौरान झड़प में करीब 50 पुलिसवाले घायल हो गए.

 

Advertisement
Advertisement