scorecardresearch
 

शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया पर कसा ED का शिकंजा, रिमांड कॉपी में 292.8 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का जिक्र

आरोप है कि पीएमएलए 2002 की धारा 50 के तहत मनीष सिसोदिया के बयान 7 और 9 मार्च 2023 को दर्ज किए गए हैं. वो गोलमोल जवाब देते रहे और सच्चाई का खुलासा नहीं किया.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया को 7 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया है
मनीष सिसोदिया को 7 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया है

शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी की रिमांड कॉपी में उनके खिलाफ बड़ी साजिश रचने और दोषपूर्ण नीति बनाने का इल्जाम लगाया गया है. 

Advertisement

ईडी के मुताबिक, कम से कम 292.8 करोड़ रुपये की आपराधिक आय को लेकर मनीष सिसोदिया की संदिग्ध भूमिका जांच के दायरे में है. ये आंकडा तारीख के अनुसार गिनती का है, जिसके आगे चलकर जांच के दौरान बढ़ने की संभावना है.

इल्जाम है कि मनीष सिसोदिया ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश रची और वो रिश्वत के बदले दोषपूर्ण नीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल हैं. इस तरह के कृत्यों से आपराधिक आय (POC) के रूप में कम से कम 292.8 करोड़ रुपये जुटाए गए. मनीष सिसोदिया ने ऐसी आय के सृजन, हस्तांतरण और उसे छिपाने में भूमिका निभाई है. साथ ही इसे बेदाग बताकर पेश किया है.

पीएमएलए 2002 की धारा 50 के तहत मनीष के बयान 7 और 9 मार्च 2023 को दर्ज किए गए हैं. वो गोलमोल जवाब देते रहे और सच्चाई का खुलासा नहीं किया. वह इस मामले को किसी नतीजे तक ले जाने के लिए जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसलिए, करोड़ों रुपये के इस घोटाले की तह तक जाने के लिए मनीष सिसोदिया को हिरासत में लेकर पूछताछ  किए जाने की मांग की है.

Advertisement

जांच से पता चला है कि मनीष सिसोदिया वास्तव में इस प्रक्रिया में शामिल हैं और अपराध की आय से जुड़े हैं. इसलिए, मनीष सिसोदिया मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में दोषी हैं. इसके अलावा, उन्होंने ऐसी जानकारी को छुपा कर रखा है, जो जांच के लिए बेहद ज़रूरी है. 

मनीष सिसोदिया को पीएमएलए, 2002 की धारा 19 के प्रावधानों के तहत 9 मार्च 2023 की शाम 06:20 बजे तिहाड़ की जेल नंबर 1 में जांच और कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

189 बार ली गई तलाशी के दौरान बड़े स्तर पर डिजिटल और भौतिक रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं. पीएमएलए, 2002 की धारा 17 के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार तक कार्रवाई की है. अब गिरफ्तार किए जा चुके मनीष सिसोदिया को इसका सामना है.

Advertisement
Advertisement