राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस के दावों के उलट क्राइम की रफ्तार पर लगाम लगता नहीं दिख रहा. महिलाओं से छेड़खानी, चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं. ऐसी ही एक घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में सामने आई है, जहां कुछ मनचले भाई के सामने ही उसकी बहन से छेड़खानी कर रहे थे. बहन से छेड़खानी का भाई ने विरोध किया तो मनचलों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.
बहन के सामने ही मनचलों ने भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक भाई और बहन, दोनों ही गोविंदपुरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. बहन 12वीं की छात्रा है जबकि भाई 10वीं क्लास में पढ़ता है. छात्रा की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने की पुलिस ने छेड़खानी और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और तहकीकात शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों भाई-बहन अपने घर जा रहे थे. पास में खड़े कुछ लड़कों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. आरोप है कि वे गंदे इशारे भी कर रहे थे. उनकी संख्या करीब तीन से चार थी. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक जब लड़की के छोटे भाई ने उन लड़कों को समझाना चाहा और ऐसा करने से मना किया तो लड़कों में से एक ने अचानक से चाकू निकाला और लड़की के भाई को पेट में चाकू मार दिया.
इसके पहले की मौके पर कोई कुछ समझ पाता या उन लड़कों को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश कर पाता, वे लड़के मौके से भाग निकले. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल बच्चे को उपचार के लिए एम्स पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है. शुक्रवार की शाम चिकित्सकों ने घायल छात्र का एक ऑपरेशन भी किया. पुलिस अभी तक घायल छात्र का बयान दर्ज नहीं कर सकी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनको गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.
पंजाबी बाग में भी मां-बेटे पर हमला
पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में भी मां-बेटे पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घायल मां और बेटे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है. यह पड़ोसियों के बीच आपसी झगड़े में हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
रोहिणी में पति ने पत्नी को मार डाला
दिल्ली के रोहिणी जिले के विजय विहार थाना क्षेत्र के बुध विहार में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोप है कि चेतन प्रकाश सोलंकी ने अपनी 28 साल की पत्नी गीता को लकड़ी की बेंच से पीट-पीटकर मार डाला.