scorecardresearch
 

DHFL घोटाला: 34,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में धीरज वधावन गिरफ्तार

DHFL के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को सोमवार की रात मुंबई से गिरफ्तार किया गया और उसे एक विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले उनके भाई कपिल को इस मामले में 19 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
34000 करोड़ के इस घोटाले में सभी वधावन बंधु न्यायिक हिरासत में हैं (File Photo)
34000 करोड़ के इस घोटाले में सभी वधावन बंधु न्यायिक हिरासत में हैं (File Photo)

सीबीआई ने 34,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में डीएचएफएल (DHFL) के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को गिरफ्तार कर लिया है. यह धोखाधड़ी 17-सदस्यीय ऋणदाता बैंक संघ के साथ की गई थी. धीरज वधावन को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मंगलवार को सीबीआई के हवाले से दी गई.

Advertisement

संबंधित अधिकारियों ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि धीरज वधावन को सोमवार की रात मुंबई से गिरफ्तार किया गया और उसे एक विशेष अदालत में पेश किया गया. जिसने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले डीएचएफएल के पूर्व निदेशक और उनके भाई कपिल को इस मामले में 19 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किया गया था.

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने 15 अक्टूबर, 2022 को कपिल और धीरज सहित 75 संस्थाओं के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. उन्हें 3 दिसंबर, 2022 को विशेष अदालत से इस आधार पर वैधानिक जमानत दी गई थी, कि जांच अधूरी थी और आरोप पत्र टुकड़ों में दायर किया गया था. आगे इस आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट ने भी बरकरार रखा था. 

सीबीआई ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसने जमानत आदेशों को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि विशेष अदालत के साथ-साथ उच्च न्यायालय ने शीर्ष अदालत द्वारा प्रतिपादित और तय की गई कानूनी स्थिति की अवहेलना करके कानूनी रूप से गंभीर त्रुटि की.

Advertisement

इस बीच, धीरज वधावन को बॉम्बे हाई कोर्ट से मेडिकल के आधार पर एक अलग मामले में अंतरिम जमानत मिल गई थी, क्योंकि वह इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस साल 2 मई को उस मामले में जमानत को नियमित कर दिया था और सीबीआई की गिरफ्तारी से उनकी सुरक्षा भी एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी.

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा अवधि समाप्त होने के बाद सीबीआई ने वधावन को गिरफ्तार कर लिया. वर्तमान में, तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. जिनमें धीरज वधावन और उनके भाई कपिल वधावन और अजय नवांदर शामिल हैं. सीबीआई ने 17-सदस्यीय ऋणदाता संघ के नेता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर वधावन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसने 2010 और 2018 के बीच डीएचएफएल को 42,871 करोड़ रुपये की ऋण सुविधाएं दी थीं.

CBI ने अपने आरोप पत्र में आरोप लगाया है कि कपिल और धीरज वधावन ने दूसरों के साथ आपराधिक साजिश में, तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया और छुपाया, आपराधिक विश्वासघात किया और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करके कंसोर्टियम को 34,615 करोड़ रुपये का चूना लगाया. मई 2019 से ऋण भुगतान में भी लापरवाही बरती गई.

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने सार्वजनिक धन का उपयोग करके कपिल और धीरज वधावन के लिए संपत्ति बनाने के चलते वित्तीय अनियमितताएं कीं, धन का दुरुपयोग किया, फर्जी किताबें बनाईं और धन का गोल-गोल इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने कहा कि डीएचएफएल ऋण खातों को ऋणदाता बैंकों द्वारा अलग-अलग समय पर गैर-निष्पादित संपत्ति घोषित किया गया था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement