देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड जैसी एक और वारदात सामने आई है. इसमें ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की जान ले ली और कत्ल करने के अगले ही दिन अपने घरवालों की मर्जी से दूसरी लड़की से शादी कर ली. जब वारदात के बारे में मुखबिर ने पुलिस को खबर दी, तब जाकर इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ. एक ढाबे के एक फ्रिज में लाश मिली.
'हर रोज परिवार से होती थी निक्की की बातचीत'
निक्की के रिश्तेदार अरविंद का कहना है कि हर रोज परिवार से निक्की की बातचीत होती थी. आखिरी बार निक्की की बातचीत उसके पिता से गुरुवार को हुई थी. शुक्रवार को निक्की का फोन बंद था. इसके बाद जब शनिवार की सुबह भी निक्की से बात नहीं हुई तो परिजनों ने निक्की के दोस्तों को फोन किया.
अरविंद के मुताबिक, निक्की के परिजनों के साहिल के बारे में निक्की के दोस्तों से बात करने पर पता चला. जब साहिल को कॉल किया तो साहिल ने कहा कि निक्की ने अपना फोन उसके पास रख दिया है और वह घूमने गई हुई है. इसके बाद परिवार दिल्ली पहुंचा. इसी बीच क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया.
कोचिंग में मिले थे निक्की और साहिल, प्यार में बदल गई थी दोस्ती
दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव के रहने वाले साहिल गहलोत की दोस्ती साल 2018 में हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव से हुई थी. दोनों उत्तम नगर में कोचिंग करते थे.
धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. सब कुछ ठीक चल रहा था. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं, लेकिन बीते साल जब साहिल के परिजन उस पर शादी का दबाव डालने लगे तो मामला बिगड़ने लगा.
परिजनों के कहने पर शादी के लिए तैयार हो गया था साहिल
साहिल अपने परिजनों की मर्जी से शादी करने के लिए तैयार हो गया. इंगेजमेंट की तारीख 9 और शादी की तारीख 10 फरवरी तय की गई. इस दौरान 9 फरवरी को साहिल की इंगेजमेंट हुई. जैसे ही यह बात निक्की को पता चली, वह बिखर गई. बताया जा रहा है कि इसके बाद निक्की और साहिल के बीच झगड़ा हुआ.
सूत्रों का दावा है कि निक्की ने साहिल पर केस करने की भी धमकी दी थी. इसके बाद साहिल ने खौफनाक साजिश रची और वह निक्की को अपनी कार में घुमाने के लिए ले गया, उसने कश्मीरी गेट और आईएसबीटी के पास कार में ही निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी.
अपने घर में सबसे बड़ी थी निक्की
निक्की हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी. वह अपने घर में सबसे बड़ी थी. उसकी एक बहन और भाई है. निक्की का परिवार पहले नजफगढ़ में रहते था, लेकिन चार साल पहले परिवार झज्जर के खेड़ी गांव में जाकर रहने लगा था. निक्की के पिता गुरुग्राम में वर्कशॉप चलाते हैं.
वैलेंटाइन डे पर ढाबे में रखे फ्रिज से बरामद हुआ था शव
निक्की का शव पुलिस ने वैलेंटाइन डे पर नजफगढ़ के मित्रांव गांव के पास एक ढाबे में रखे फ्रिज से बरामद किया था. आरोप है कि उसके प्रेमी साहिल गहलोत ने उसकी हत्या की. इसके बाद शव को फ्रिज में छिपा दिया था. पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया है.
साहिल ने 9 फरवरी को निक्की की हत्या की थी. जब तीन-चार दिनों तक निक्की के परिजनों का उससे संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने क्राइम ब्रांच में तैनात अपने परिचित पुलिसकर्मी से मदद मांगी. इसके बाद निक्की के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया. फोन की लोकेशन ढाबे पर मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ढाबे के फ्रिज से निक्की के शव को बरामद किया.
पूछताछ में साहिल ने कबूल की हत्या की बात
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी साहिल ने निक्की की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. उसने पुलिस को बताया कि निक्की से साल 2018 में मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. निक्की और साहिल ने फरवरी 2018 में ग्रेटर नोएडा के एक ही कॉलेज में एडमिशन लिया और लिव इन में रहने लगे.
निक्की को घुमाने के बहाने ले गया और कर दिया मर्डर
साहिल के मुताबिक, हाल ही में उसके परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी. साहिल की इंगेजमेंट 9 फरवरी और शादी 10 फरवरी को होनी थी. ऐसे में निक्की और उसका इस बात लेकर झगड़ा हुआ. वह निक्की को बाहर घुमाने के बहाने कार से ले गया.
इसके बाद उसने कश्मीरी गेट और आईएसबीटी के पास उसकी कार में ही गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह शव को आगे वाली सीट पर रखकर दिल्ली की सड़कों पर 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा. बाद में उसने शव को काफी दिनों से बंद पड़े ढाबे के फ्रिज में रख दिया और 10 फरवरी को परिजनों की मर्जी से शादी कर ली.