दिल्ली के निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. साहिल गहलोत निक्की की हत्या के बाद उसके पिता को लगातार गुमराह कर रहा था. निक्की के पिता सुनील यादव ने आजतक से बताया में बताया कि उसने 11 फरवरी को साहिल को फोन किया था. तब साहिल ने उनसे कहा था कि निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी, देहरादून घूमने गई है और निक्की का फोन मेरे पास है. इतना ही नहीं साहिल ने उन्हें बताया था कि उसकी शादी है, इसलिए वह उनके साथ घूमने नहीं जा पाया.
सुनील यादव के मुताबिक, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि निक्की और साहिल रिलेशन में हैं. न ही उन्हें ये पता था कि निक्की साहिल के साथ लिव इन में रहती है. उन्होंने बताया कि जब कई दिनों तक निक्की से संपर्क नहीं हो पाया और उसका फोन बंद था. तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी से उसके दोस्तों के बारे में पूछा. छोटी बेटी ने साहिल का नंबर दिया. इसके बाद उन्होंने साहिल से फोन पर बात की.
गुमराह करता रहा साहिल
सुनील के मुताबिक, साहिल गहलोत ने बताया कि उनकी बेटी निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी, देहरादून घूमने गई है. मुझे भी निक्की के साथ घूमने जाना था. लेकिन मेरी शादी थी, इसलिए मैं नहीं गया और निक्की ने फोन मेरे पास छोड़ दिया. सुनील ने बताया कि उनकी बेटी 15 दिन पहले ही घर आई थी. तब वह घर पर 3-4 दिन रुकी थी. इस दौरान वह एकदम सही थी. वह किसी भी प्रकार की टेंशन में नहीं थी.
ऐसे खुला राज
सुनील जब साहिल की बात से सहमत नहीं हुए, तो उन्होंने दिल्ली क्राइम ब्रांच में अपने जानने वाले एक पुलिसकर्मी से मदद मांगी. इसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा निक्की का फोन सर्विलांस पर लगाया गया. इसकी लोकेशन नजफगढ़ के मित्रांव गांव के पास एक ढाबे पर मिली. जब पुलिस ढाबे पर पहुंची और फ्रिज में देखा तो दंग रह गई. फ्रिज में निक्की का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने साहिल को खोजना शुरू किया. साहिल अपने घर पर मौजूद नहीं था. उसका फोन भी बंद था. पुलिस ने उसे दिल्ली के खैर गांव से गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान साहिल ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की. लेकिन जब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया तो उसने गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने निक्की की हत्या कर शव को ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया था. बाबा हरिदास नगर पुलिस ने IPC की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कोर्ट ने साहिल को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
40KM तक शव को घुमाता रहा
पुलिस के मुताबिक, साहिल और निक्की एक दूसरे को जनवरी 2018 से जानते हैं. दोनों दिल्ली के उत्तम नगर में कोचिंग करने जाते थे. तभी दोनों की जान पहचान हुई. फिर यह जान पहचान प्यार में बदल गई. फरवरी 2018 में निक्की और साहिल ने ग्रेटर नोएडा के एक यूनिवर्सिटी में अलग अलग कोर्सेस में एडमिशन लिया. इसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे.
साहिल गहलोत ने पूछताछ में बताया है कि दिसंबर 2022 में उसके परिजन उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे. इसके बाद उसने शादी के लिए हां कर दिया. उसकी 9 फरवरी को सगाई और 10 फरवरी को शादी थी. जब साहिल की शादी की बात निक्की को पता चली, तो दोनों में झगड़ा हुआ. निक्की ने साहिल पर शादी तोड़ने का दवाब भी डाला.
इसके बाद निक्की और साहिल ने शादी से पहले भागकर गोवा जाने का फैसला किया. निक्की ने तो टिकट भी बुक करा ली थीं. दोनों ने एक साथ सुसाइड के बारे में भी सोचा. लेकिन साहिल गहलोत गोवा जाने से पीछे हट गया.
घुमाने के बहाने ले गया कार में
सूत्रों के मुताबिक, निक्की ने साहिल को केस करने की भी धमकी दी. इसके बाद साहिल उसे बाहर घुमाने के लिए कार से ले गया. कार में भी दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद साहिल ने कश्मीरी गेट और आईएसबीटी के पास कार में मोबाइल डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया. इसके बाद उसने निक्की के शव को ड्राइवर की बगल वाली सीट पर रखा. वह दिल्ली की सड़कों पर 40 किलोमीटर तक शव लेकर घूमता रहा. इसके बाद वह शव को लेकर ढाबे पर पहुंचा, जहां उसने शव को फ्रिज में छिपा दिया. निक्की की हत्या के बाद साहिल ने परिजनों के कहने पर दूसरी लड़की से शादी कर ली.
अब इस मामले में निक्की यादव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. रिपोर्ट से पता चला है कि आरोपी साहिल ने गला घोंटकर निक्की की हत्या की. लेकिन अभी तक मौत का सही समय पता नहीं चला है. डॉक्टर्स के मुताबिक जब बॉडी फ्रिज में होती है तो सही वक्त बता पाना मुश्किल रहता है.