दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक बुजुर्ग महिला के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने नौकर को ही पकड़ा है. घटना 8 फरवरी देर रात की है. गिरफ्तार नौकर का नाम रोहित बताया जाता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम विहार ईस्ट के न्यू मुल्तान नगर निवासी मनीष जैन का अपना कैटरिंग का कारोबार है. मंगलवार को जब उनकी 70 साल की मां घर में अकेली थीं तो उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. बुज़ुर्ग महिला सरोज जैन की मौत के बाद आरोपी घर से 20000 रुपये नकद लेकर भी फरार हो गया.
मृतका के परिजनों ने घर के नौकर रोहित दुबे पर शक जाहिर किया था. पुलिस ने मनीष जैन के गोदाम में छिपे रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उस पर बुज़ुर्ग महिला ने चोरी का इल्जाम लगाया था. उसने गुस्से में महिला का गला घोंट दिया.
मंगोलपुरी में युवक पर हमला
दिल्ली के मंगोलपुरी में यश नामक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. अपने घर जा रहे यश पर बदमाशों ने नुकीली चीज से हमला किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है. घायल यश को परिजन आनन-फानन में संजय गांधी अस्पताल ले गए जहां उसके सिर में 16 टांके लगाने पड़े हैं. इस वारदात को पुरानी रंजिश में अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्यवाही नहीं कर रही है.