scorecardresearch
 

काम की तलाश में दिल्ली आई यूपी की अनाथ लड़की को वेश्यालय में बेचा, पुलिस ने देह व्यापार से ऐसे बचाया

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जुलाई को सूचना मिली थी कि शहर के अजमेरी गेट इलाके के पास श्रद्धानंद मार्ग पर एक वेश्यालय में किशोरी को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है.

Advertisement
X
पुलिस ने नाबालिग लड़की को अब आश्रय गृह भेजा है
पुलिस ने नाबालिग लड़की को अब आश्रय गृह भेजा है

दिल्ली पुलिस ने 14 वर्षीय एक लड़की को देह व्यापार के दलदल में जाने से बचा लिया. साथ पुलिस ने कथित तौर पर उसे खरीदने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता अनाथ है और काम की तलाश में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से राजधानी दिल्ली आई थी.

Advertisement

इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 12 जुलाई को सूचना मिली थी कि शहर के अजमेरी गेट इलाके के पास श्रद्धानंद मार्ग पर एक वेश्यालय में किशोरी को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस कर्मियों और एक एनजीओ के सदस्यों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि 14 साल की वो नाबालिग लड़की एक अंजलि (42) नामक महिला के कब्जे में थी.

इसके बाद टीम ने पीड़िता को बचाकर वहां से निकाला और उसे बच्चों के आश्रय गृह में भेज दिया. जबकि आरोपी महिला अंजलि को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसे कुछ दिन पहले ओखला इलाके के जाकिर नगर से अनस नामक एक शख्स अजमेरी गेट लाया था और अंजलि के हवाले कर दिया था. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि पीड़िता उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली एक अनाथ लड़की है, जो काम की तलाश में दिल्ली आई थी. लेकिन वो शख्स उसे काम दिलाने के नाम पर एक वेश्यालय में बेच आया था. पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement