scorecardresearch
 

पार्लियामेंट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पूर्व विधायक किशोर समरीते गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने भोपाल से पकड़ा

पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. वह बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा सीट से एक बार विधायक रहा है. मांगे नहीं मानने पर उसने पार्लियामेंट उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस के मुताबिक, किशोर पर डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
पूर्व विधायक किशोर समरीते ( फाइल फोटो )
पूर्व विधायक किशोर समरीते ( फाइल फोटो )

बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि समरीते को दिल्ली लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

किशोर समरीते ने पार्लियामेंट हाउस में पार्सल भेजा था. इसमें राष्ट्रीय ध्वज, फ्लैग, संविधान की किताब और जिलेटिन स्टिक के अलावा एक धमकी भरा लेटर भेजा था.

इसमें किशोर समरीते ने लिखा था, ''अगर मेरी मांगें नहीं मानी गई, तो 30 सितंबर को संसद भवन को बम से उड़ा दूंगा.'' किशोर समरीते ने अपनी 70 मांगे नहीं मानने पर पार्लियामेंट को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र पार्लियामेंट हाउस में भेजा था.

इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस किशोर समरीते की तलाश कर रही थी. लांजी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे किशोर समरीते बहुजन समाज पार्टी के सदस्य हैं. उन्होंने बीएसपी के टिकट पर साल 2007 में लांजी विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. 

ब्लैकमेल करने हुई थी जेल
बालाघाट में राजेश पाठक ने साल 2021 में किशोर समरीते पर ब्लैकमेलिंग और झूठे आरोप लगाकर पैसों की मांग करने के आरोप लगाए थे. इस मामले में किशोर समरीते को जेल हुई थी. इस मामले के अलावा भी किशोर समरीते पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Advertisement

दूसरे नेताओं से भी दुश्मनी
किशोर समरीते ने भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ भी एक आरटीआई दायर की थी. इसमें समरीते ने गौरीशंकर बिसेन के पास आय से अधिक संपत्ति होने की बात कही थी.

बाद में इस मामले में दोनों के बीच समझौता होने की बात सामने आई थी. किशोर समरीते का परसवाडा से पूर्व विधायक मधु भगत, कांग्रेस विधायक हिना कांवरे, लांजी विधानसभा सीट से ही विधायक रहे रमेश भटेरे से राजनीतिक विरोध है.

इन धाराओं पर हो चुके हैं केस दर्ज
किशोर समरीते पर धारा 120 बी, 147, 148, 149, 307, 353, 323, 186, 342, 452, 436, 435, 110, 427 सहित एसीएसटी एक्ट का भी मामला दर्ज हो चुका है. एससीएसटी एक्ट के मामले में किशोर समरीते को जेल भी हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement