राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक पार्क में लड़की से छेड़खानी और उसके दोस्त से लूट के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने सेना में सूबेदार की पोस्ट से रिटायर एक व्यक्ति को लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसके दोस्त के साथ लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी इस समय कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हरियाणा के एक स्टेडियम में रेसलिंग की कोचिंग दे रहा है.
बताया जाता है कि आरोपी सेना में भी स्पोर्ट्स कोटे के जरिये भर्ती हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए द्वारका जिले की 600 पुलिसकर्मियों की टीम लगी हुई थी. द्वारका जिले के डीसीपी शंकर चौधरी के मुताबिक 3 फरवरी की शाम उनके ऑफिस में पीड़ित लड़की अपने पिता के साथ पहुंची. उसने बताया कि 28 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे वह अपने एक दोस्त के साथ पार्क में बैठी थी. तभी वहां एक शख्स पहुंचा.
डीसीपी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि उस शख्स ने खाकी कपड़े पहन रखे थे और खुद को पुलिस वाला भी बताया. पुलिस वाला बताकर आरोपी ने दोनों को डराया और फिर लड़की के दोस्त के पास से पांच हजार रुपये भी ले लिए. उसके बाद उसने लड़की के दोस्त को मौके से भगा दिया और फिर लड़की के साथ छेड़खानी की और गलत हरकत को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन मौका देखकर लड़की वहां से भाग निकली.
पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलते ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई. पुलिस को इस मामले में पहली लीड सीसीटीवी फुटेज से मिली जिसमें आरोपी और अर्टिगा गाड़ी नजर आई. इस लीड पर काम करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. द्वारका जिले के करीब 600 पुलिस वाले तमाम रेहड़ी पटरी वालों से आरोपी की गाड़ी और उसकी फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछताछ कर रहे थे. इसी बीच पता लगा कि एक कॉन्स्टेबल ने एक साल पहले वाहन चेकिंग के दौरान इस शख्स की आईडी की फोटो ली थी और अपने मोबाइल में कार की आरसी की फोटो भी खींची थी.
दिल्ली पुलिस ने मारुति के शोरूम से जब गाड़ी की जानकारी जुटाई तो आरोपी का मोबाइल नंबर मिल गया और फिर पुलिस ने उसके घर का पता निकाला. पुलिस ने आरोपी को द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 38 साल के राजेश कुमार के रूप में हुई है. आरोपी स्पोर्ट्स कोटे के जरिये सेना में भर्ती हुआ था और सूबेदार के पद से दो साल पहले ही रिटायर हुआ था. रिटायरमेंट के बाद राजेश कुमार हरियाणा के एक स्टेडियम में रेसलिंग की कोचिंग देने लगा था. पुलिस ने आरोपी के पास से कार के साथ ही खाकी पैंट और उसका मोबाइल फोन बरामद किया है.