scorecardresearch
 

दिल्ली: दो नाबालिग लड़कों ने 10 लाख की मांगी फिरौती, खुद को बताया नीरज बवानिया गैंग का सदस्य

दिल्ली पुलिस को पूछताछ में पता चला कि कुछ ही दिन पहले ये रोहित भारद्वाज के सम्पर्क में आये और उसके साथ चैटिंग करने लगे थे. रोहित भारद्वाज ने ही इन्हें व्यापारी का डिटेल दिया था और कहा था कि इंटरनेट कालिंग करना और खुद को नीरज बवानिया गैंग का बताना.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित भारद्वाज के कहने पर मांगी थी फिरौती
  • इंस्टाग्राम पर अपराधियों को करते थे फॉलो
  • व्यापारी से मांगे थे दस लाख रुपये

दिल्ली पुलिस ने एक व्यापारी को फोन पर धमकी देने के आरोप में रोहित भारद्वाज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा है. व्यापारी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे एक धमकी भरा फोन आया था और उससे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

Advertisement

व्यापारी के मुताबिक कॉलर ने कहा ,''नीरज बवानिया के गैंग से बोल रहा हू, तुरंत 10 लाख रुपयों का इंतजाम कर लो, नहीं तो शाम तक गोली मार दी जाएगी.'' 1 जून को पंजाबी बाग थाने में व्यापारी ने यह शिकायत दी थी. व्यापारी ने कहा कि जो कॉल की गई थी वो इंटरनेट कॉल थी और कोई नंबर नहीं आया था.

पंजाबी बाग पुलिस ने इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. व्यपारी ने बताया कि जिस वक्त उन्हें फ़ोन आया वो अपने दफ्तर में बैठे थे. उन्होंने फ़ोन करने वालों से कहा कि उसके पास इतने रुपये नही हैं तो फ़ोन करने वाले ने धमकी दी और कहा कि शाम तक कहीं से भी रुपयों का इंतजाम हो जाना चाहिए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिये साइबर एक्पर्ट से मदद ली और फिर आरोपी रोहित भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही दो नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने कॉल करने के इस्तेमाल की गई डिवाईस को भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- दिल्ली: जेल जाना चाहता था, इसलिए किया PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल

पूछताछ में पता लगा कि दोनों नाबालिग, स्कूल के दोस्त हैं. दोनों ने मिलकर इंस्टाग्राम पर साहिल शूटर के नाम से प्रोफ़ाइल बना रखा था और इस प्रोफ़ाइल से ये गैंगस्टर को फ़ॉलो करते थे. इसी प्रोफाइल के जरिये कुछ ही दिन पहले ये रोहित भारद्वाज के सम्पर्क में आये और उसके साथ चैटिंग करने लगे थे.

रोहित भारद्वाज ने ही इन्हें व्यापारी का डिटेल दिया था और कहा था कि इंटरनेट कालिंग करना और खुद को नीरज बवानिया गैंग का बताना. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फ़ोन और एक कार बरामद की है.

 

Advertisement
Advertisement