scorecardresearch
 

रेप के आरोपी SI से ही रिश्वत ले रहा था दिल्ली पुलिस का ASI, CBI ने रंगे-हाथों पकड़ा

सीबीआई की टीम ने रिश्वत की रकम लेते हुए आरोपी एएसआई लेखराम को धर दबोचा. दिल्ली पुलिस ने खुद बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
X
सीबीआई की कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीबीआई की कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेप का मामला दबाने के लिए ले रहा था रिश्वत
  • कांस्टेबल ने SI पर लगाया था रेप का आरोप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार किस कदर घर कर चुका है, इसकी बानगी शनिवार की रात देखने को मिली. मालवीय नगर थाने में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) रेप के आरोपी से 50 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. रिश्वत लेते ही उसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा.

Advertisement

रिश्वत लेते पकड़े गए एएसआई का नाम लेखराम बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक लेखराम जिस रेप के आरोपी से रिश्वत ले रहा था वह भी दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर (एसआई) है. बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने सब इंस्पेक्टर मनोज पर रेप का आरोप लगाया था. पीड़िता ने मनोज पर रेप कर तस्वीरें लेने का भी आरोप लगाया था.

कांस्टेबल की शिकायत के बाद मामले की जांच एक महिला एसआई को सौंप दी गई थी. बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की ही महिला कांस्टेबल के साथ हुए रेप के मामले को दबाने के लिए आरोपी अधिकारी से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. रेप के इस मामले की जांच कर रही महिला अधिकारी रिश्वत की रकम एएसआई लेखराम को देने के लिए कहा था.

Advertisement

सीबीआई की टीम ने रिश्वत की रकम लेते हुए आरोपी एएसआई लेखराम को धर दबोचा. दिल्ली पुलिस ने खुद बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. दूसरी तरफ, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मामले की तहकीकात कर रही महिला अधिकारी को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पीड़ित कांस्टेबल ने एसआई पर रेप के बाद अश्लील तस्वीरें लेने का भी आरोप लगाया था.

रेप का आरोपी एसआई मनोज पहले भी दक्षिणी दिल्ली जिले में तैनात था. दिल्ली पुलिस में तैनात रहे अधिकारी से दिल्ली पुलिस की सिपाही के साथ रेप के मामले को दबाने के लिए भी रिश्वत मांग ली गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है.

 

Advertisement
Advertisement