scorecardresearch
 

26 जनवरी के पहले दिल्ली में अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 34 पिस्टल बरामद

गणतंत्र दिवस के पहले दिल्ली पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों से 34 पिस्टल बरामद की गई हैं. साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के पहले दिल्ली पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 34 पिस्टल बरामद की हैं और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. 

Advertisement

स्पेशल सेल मुताबिक, 13 जनवरी को नरेला इलाके में छापेमारी कर शामली के रहने वाले नावेद राणा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से अलग-अलग 19 पिस्टल और 3 कारतूस बरामद हुए. आरोपी नावेद से पूछताछ कर कैराना के कांधला गांव में 20 जनवरी को छापेमारी हुई और अवैध हथियारों को बनाने वाले सलीम को गिरफ्तार किया गया.

सलीम से पूछताछ में पता चला कि गांव में ही गन्ने के खेत में उसके अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री खोली हुई है. पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मारा, जहां से 10 पिस्टल ,1 बंदूक और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ. 

पूछताछ में आरोपी नावेद राणा ने खुलासा किया कि उसका भाई आसिफ आदतन अपराधी है जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जेल में आर्म्स एक्ट, चोरी और एनडीपीएस एक्ट जैसे मामलों में बंद है. उसे आरोपी सलीम के बारे में उसके भाई आसिफ ने बताया था. वह सलीम की फैक्ट्री से हथियार लेकर दिल्ली-एनसीआर और यूपी में कुख्यात अपराधियों जैसे गोगी गैंग आदि के सदस्यों को सप्लाई करता था. 

Advertisement
Advertisement