दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने रविवार को हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी. अपनी सर्विस रिवॉल्वर से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने गोली मार दी. हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. हरियाणा पुलिस का मृतक सब इंस्पेक्टर रिश्ते में हत्यारोपी कांस्टेबल का साढ़ू बताया जा रहा है.
घटना के पीछे पैसों के लेनदेन में हुए विवाद को वजह बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना सफदरजंग एनक्लेव की बताई जा रही है. बताया जाता है कि ये वारदात रविवार की सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्ण नगर सफदरजंग एनक्लेव इलाके में रहने वाले एक शख्स को गोली मार दी गई है जिसकी मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम वीरेंद्र नंदल है. 36 साल का वीरेंद्र नंदल हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था और हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था. वीरेंद्र के सिर में गोली मारी गई थी. वीरेंद्र जूडो का भी प्लेयर था और हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर था. वीरेंद्र सफदरजंग एनक्लेव में अपने साढ़ू के घर 5-6 दिन से ठहरा हुआ था.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कई दिन से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. ये विवाद इतना बढ़ा कि विक्रम सिंह ने अपने साढ़ू वीरेंद्र को गोली मार दी. आरोपी विक्रम दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. उसकी पोस्टिंग इस समय ग्रेटर कैलाश थाने में बताई जाती है. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है.