Delhi News: दिल्ली में हत्या की वारदात को अंजाम देकर 6 साल से फरार चल रहीं तीन महिलाओं को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. तीनों महिलाओं पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान 31 साल की ममता, 29 वर्षीय वर्षा और 48 वर्षीय प्रकाशी के रूप में हुई है. इन महिलाओं को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक, 13 मार्च 2016 को मंगोलपुरी में एक कार को रास्ता देने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया था. कहासुनी से शुरू हुआ यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया था. इसके बाद तीन महिलाओं समेत 5 युवकों ने मिलकर घटना की शिकायत करने वाले प्रकाश के घर में घुसकर मारपीट की थी.
इलाज के दौरान तोड़ दिया था दम
मारपीट से घायल हुए ग्यास राम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन 3 महिलाएं अभी तक फरार चल रही थीं. पुलिस के मुताबिक, 1 सितंबर को सूचना मिली थी कि तीनों महिलाएं छिपकर त्रिलोकपुरी में रह रही हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मौके पर छापेमारी कर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.