नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. रिहायशी इलाके में फिल्मी स्टाइल में हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है. मुठभेड़ की ये घटना नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई. बदमाशों और पुलिस के बीच हुई इस मुठभेड़ से इलाके में रहने वाले लोगों की सांस भी कुछ घंटों के लिए जैसे अटक गई थी.
जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कुछ दिन पहले ही हत्या की एक वारदात हुई थी. पुलिस हत्या के इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि हत्या के इस मामले में आरोपी दो व्यक्ति सीलमपुर के एक रिहायशी इलाके में छिपे हुए हैं. आरोपी किराए के एक फ्लैट में छिपे हुए हैं. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सीलमपुर के रिहायशी इलाके में छापेमारी की.
पुलिस की टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो बदमाश शब्बू और अरबाज ने फ्लैट की छत से दूसरी छत पर छलांग लगा दी. दोनों ही किसी दूसरे के घर में घुस गए. दोनों बदमाशों ने दूसरे के घर में घुसकर उस परिवार को बंधक बना लिया. छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम ने जब उस फ्लैट को भी घेर लिया, तब बदमाश उस घर से निकल किसी और फ्लैट में घुस गए.
पुलिस ने उस फ्लैट को चारों तरफ से घेर लिया, जिस फ्लैट में बदमाश घुसे थे. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोली चलने लगी. गोलीबारी में दोनों बदमाशों को गोली लगी. घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश शब्बू और अरबाज के खिलाफ हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं.