scorecardresearch
 

जैकलीन को 'महाठग' ने दिए कौन-कौन से गिफ्ट? एक्ट्रेस को देनी होगी लिस्ट, नोरा फतेही से आज EoW करेगी पूछताछ

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के बाद अब नोरा फतेही को EoW का बुलावा आ गया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोरा को गुरुवार को पूछताछ के लिए समन किया है. वहीं पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही
जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने बुधवार को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े एक मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ की, वहीं गुरुवार को पूछताछ के लिए नोरा फतेही को समन किया है. पुलिस मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है. वहीं इस पूरे मामले की अहम कड़ी पिंकी ईरानी से गुरुवार को भी पूछताछ होगी.

Advertisement

नोरा फतेही हाजिर हों...

EoW के स्पेशल कमिश्ननर (क्राइम) रविन्द्र यादव ने जानकारी दी कि नोरा फतेही को गुरुवार को बुलाया गया है, चूंकि पिंकी ईरानी यहीं हैं, इसलिए हम दोनों से पूछताछ करना चाहते हैं. नोरा फतेही से गुरुवार को सुबह 11 बजे पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि कई बातें हैं जिन्हें स्पष्ट करना जरूरी है. हालांकि इस मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज का कोई सीधा संबंध नहीं है. इस महीने की शुरुआत में भी EoW ने नोरा फतेही से पूछताछ की थी.

EoW का आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 में नोरा फतेही को BMW कार गिफ्ट की थी. वहीं इन आरोपों से इनकार करने वाली नोरा फतेही का कहना है कि उन्हें ये कार सुकेश ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी लीना मारिया ने चेन्नई में एक इवेंट का हिस्सा लेने के बदले में दी थी.

Advertisement
EoW के दफ्तर में आज जैकलीन फर्नांडीज (Photo : PTI)
EoW के दफ्तर में आज जैकलीन फर्नांडीज (Photo : PTI)

जब असहज हुईं जैकलीन...

EoW ने बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज से 8 घंटे तक पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि उनसे सुकेश से मिले गिफ्ट्स और अन्य मुद्दों पर पूछताछ की गई. जैकलीन और सुकेश की मुलाकात करवाने वाली पिंकी ईरानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पहले पिंकी ईरानी और जैकलीन के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए उसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान जैकलीन कुछ सवालों के जवाब देने से बचीं. इस बीच जैकलीन एक-दो मौकों पर असहज भी हुईं. 

जैकलीन की ईरानी से नोकझोंक

सूत्रों ने बताया कि जब जैकलीन और पिंकी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई, तो जैकलीन ने कहा कि उनके एक जानकार ने उन्हें साल 2013 की एक खबर की कटिंग दिखाई थी. उसमें सुकेश चंद्रशेखर के काले कारनामे लिखे हुए थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने सुकेश से दूरी बना ली और रिश्ता तोड़ दिया. फिर पिंकी उनके पास आई और उसने अपने बच्चों की कसम खाई की सुकेश अच्छा इंसान है जो खबर तुमने देखी वो झूठी खबर है. जैकलीन ने कहा कि सुकेश को सामने बुलाकर इस बात की पुष्टि की जा सकती है. इसी दौरान जैकलीन और पिंकी के बीच काफी गर्मा गरम बहस हो गई.

Advertisement

पिंकी ईरानी को सुकेश चंद्रशेखर का करीबी बताई जाता है. जैकलीन समेत तमाम अन्य एक्ट्रेस और सुकेश के बीच वह अहम कड़ी है. सुकेश की ओर से पिंकी ईरानी ही जैकलीन फर्नांडिस तक करोड़ों रुपये के गिफ्ट पहुंचाया करती थी. पूछताछ के दौरान जैकलीन ने पिंकी पर आरोप लगाया कि उसे पहले से सुकेश चंद्रशेखर के ठग होने की बात पता थी, लेकिन ये बात उनसे छिपाई गई. 

अनसुलझे रह गए कई सवाल...

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठकर कई अहम सवालों के जवाब लिए, जैसे जैकलीन कैसे सुकेश के संपर्क में आई? पिंकी ईरानी ने जो गिफ्ट जैकलीन को सुकेश के कहने पर दिए उसका पेमेंट किसने किया? पिंकी सुकेश के संपर्क में कैसे आई? क्या जैकलीन को पता था कि जो गिफ्ट सुकेश ने जैकलीन को भिजवाये हैं वो ठगी से कमाई रकम से दिये गए? इनके अलावा करीब 50 से ज्यादा सवाल जैकलीन और पिंकी से पूछे गए. लेकिन कई सवालों के जवाब के लिए EoW जल्द जैकलीन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी.

रविन्द्र यादव ने कहा, दोनों की बातचीत में विरोधाभास है, इसीलिए इस जांच को जारी रखते हुए, अगली बार जब पूछताछ के लिए बुलाएंगे तो क्लियर करेंगे. हमारा केस मकोका के तहत है और क्राइम सिंडीकेट की जो जानकारी है उसके बारे में है.

Advertisement

सुकेश के गिफ्ट्स की लिस्ट बनाएं जैकलीन...

पुलिस का कहना है कि जैकलीन फर्नांडीज से दोबारा पूछताछ की जाएगी. उनसे अगले हफ्ते दोबारा पूछताछ हो सकती है. हमारी टीम ने जैकलीन से कहा है कि उन्हें सुकेश ने क्या-क्या गिफ्ट दिया, उसकी लिस्ट बनाकर साथ लाएं.

जैकलीन ने खाया कैंटीन का खाना

पूछताछ के दौरान दोपहर में दिल्ली पुलिस ने जैकलीन से कहा कि वो होटल जाकर लंच कर सकती हैं. लेकिन जैकलीन ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने EoW की कैंटीन से उनके लिए खाना मंगवाया. जैकलीन ने वही खाना खाया. इसी कैंटीन से दिल्ली पुलिस के अन्य कर्मी खाना खाते हैं.

दिल्ली पुलिस की EoW शाखा ने इससे पहले भी जैकलीन को पूछताछ के लिए दो बार (12 सितंबर और 29 अगस्त) समन भेजा था, लेकिन जैकलीन पुलिस के सामने पेश नहीं हुई थी. तीसरा समन जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस को पेश होने के सख्त निर्देश दिए थे.

ईडी दाखिल कर चुकी है चार्जशीट

सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपये की वसूली का मामला चल रहा है. इस मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है.  ईडी की चार्जशीट में जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनको करीब 7 करोड़ रुपये की जूलरी गिफ्ट की. इसके अलावा लगभग 9-9 लाख रुपये की 3 पर्शियन बिल्लियां, करीब 52 लाख रुपये का एक अरबी घोड़ा, कानों में पहनने वाली 15 जोड़ी बालियां यानी कुंडल, डायमंड के सेट, बेशकीमती क्रॉकरी, गुच्ची और शनेल जैसे महंगे ब्रांड्स के डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए गुच्ची के दो आउटफिट्स, लुई वितों के कई जोड़ी जूते, हमीज के दो ब्रेसलेट, एक मिनी कूपर कार, रॉलेक्स की महंगी घड़ियां इत्यादि गिफ्ट की हैं.

Advertisement
Advertisement