scorecardresearch
 

तलवार से हुआ ‘वार’ तो दिल्ली पुलिस तैयार, कवच और रॉड से लैस हुए जवान

दिल्ली पुलिस के जवान सोमवार को कवच लेकर खड़े दिखे, ताकि अगर कोई तलवार से हमला करता है तो उससे खुद को बचाया जा सके. 

Advertisement
X
प्रदर्शनकारियों से निपटने को ऐसे तैयार हुए पुलिसकर्मी (PTI)
प्रदर्शनकारियों से निपटने को ऐसे तैयार हुए पुलिसकर्मी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस मुस्तैद
  • किसी तरह के हमले से बचने के लिए खुद को तैयार किया

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शन में बीते कुछ दिनों में हिंसा देखने को मिली है. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस की ओर से इस प्रकार के प्रदर्शनों से निपटने की जोरदार तैयारी की गई है. दिल्ली पुलिस के जवान सोमवार को कवच लेकर खड़े दिखे, ताकि अगर कोई तलवार से हमला करता है तो उससे खुद को बचाया जा सके. 

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट रेंज के शाहदरा जिले में दिल्ली पुलिस के जवान जिस शील्ड के साथ खड़े हुए हैं, उनमें हाथ को सुरक्षित रखने की भी व्यवस्था की गई है. 

बता दें कि बीते दिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास जब दो गुटों में हिंसा हुई थी. तब अलीपुर के पुलिस अफसर पर तलवार से हमला किया गया था, जिससे उन्हें काफी चोट आई थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


यही कारण है कि दिल्ली पुलिस की ओर से अब प्रदर्शनस्थलों पर अलग-अलग तरीके की तैयारियां की जा रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की ओर से बॉर्डर वाले इलाकों में बैरिकेडिंग की जा रही है. 

इस दौरान सड़कों पर बड़ी कीलें लगाई जा रही हैं, सीमेंट के ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं. ताकि अगर बड़ी संख्या में किसान या प्रदर्शनकारी राजधानी में घुसने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें रोका जा सके. 

आपको बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान जो हिंसा हुई थी, तब भी दिल्ली पुलिस के काफी जवानों को चोट पहुंची थी. दिल्ली पुलिस के करीब 400 जवान किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए थे.

गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के वक्त भी कई पुलिस जवानों पर तलवार से हमला किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अस्पताल पहुंचकर दिल्ली पुलिस के घायल जवानों से मुलाकात की थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement