scorecardresearch
 

सरेआम फायरिंग, लूट की कोशिश और सीसीटीवी... पुलिस ने ऐसे किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

सुबह के 11 बजे थे. तभी दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स को गोली मार दी गई है. पुलिस की टीम फौरन मौका-ए-वारदात की तरफ रवाना हो गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि गोली युवक के सीने में लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
पुलिस ने अमन और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने अमन और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है

दिल्ली पुलिस ने महज दो दिन में एक ब्लाइंड मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा किया है. सोमवार को दो हमलावरों ने इस हत्याकांड को सरेआम अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल था. बदमाशों की गोली का शिकार होने वाला शख्स तुगलकाबाद का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच की और कातिल पकड़े गए.

Advertisement

13 फरवरी 2023 
सुबह के 11 बजे थे. तभी दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को गोली मार दी गई है. पुलिस की टीम फौरन मौका-ए-वारदात की तरफ रवाना हो गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि गोली युवक के सीने में लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. मरने वाली की शिनाख्त जुल्लू दफादार के तौर पर हुई जो कि दिल्ली के तुगलकाबाद का रहने वाला था. पुलिस ने पंचनामे के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही थी कि आखिर जुल्लू का कत्ल किसने और क्यों किया? 

लूट की कोशिश में कत्ल!
जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को एक चश्मदीद मिल गया. उसने पुलिस को हमलावरों की जानकारी दी. पुलिस को पता चला कि पुल प्रहलादपुर में रहने वाले बाबूद्दीन पेशे से एक दूध कारोबारी हैं. वारदात के दिन यानी 13 फरवरी की सुबह बाबूद्दीन करीब 6 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. वो एक स्कूटी पर सवार थे. तभी रामप्यारी कैंप के पास दो लोगों ने उनकी स्कूटी को रोकने की कोशिश की. जब उन्होंने स्कूटी नहीं रोकी तो बदमाशों ने पिस्तौल निकाल ली. ये देखकर बाबूद्दीन ने स्कूटी की रफ्तार तेज कर दी. इसी बीच बाइकसवार बदमाशों ने बाबू पर फायर कर दिया. इस फायरिंग में बाबू तो बच गए लेकिन बदमाशों की गोली जुल्लू दफादार को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.  
 
बाइक के जरिए कातिल तक पहुंची पुलिस
अब पुलिस मौका-ए-वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी. तभी एक फुटेज में संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखाई दी. इनपुट के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल की पहचान कर ली. वो मोटरसाइकिल लाल कुआं डी-329/सी, नई दिल्ली के निवासी आकाश वैद के नाम पर रजिस्टर थी. पुलिस आकाश तक पहुंची तो उसने पुलिस को बताया कि यह मोटरसाइकिल उसके छोटे भाई वीरू वैद की है. वीरू वैद से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चुंगी नंबर 3 लाल कुआं निवासी अमन ने उसकी मोटरसाइकिल दो दिन के लिए उधार मांगी थी. यह जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने अमन के लाल कुआं स्थित घर पर दबिश दी. जहां उसके छोटे भाई ने बताया कि अमन 13 फरवरी 2023 की सुबह से घर नहीं आया है.

Advertisement

ऐसे पकड़े गए आरोपी अमन और सचिन
अब पुलिस ने 19 साल के अमन और उसके साथियों के बारे में सुराग देने के लिए मुखबिरों को लगाया. मुखबिरों की गुप्त सूचना पर लाल कुआं निवासी अमन, पुल प्रह्लाद पुर, दिल्ली और 22 वर्षीय सचिन निवासी चुंगी नंबर 2 लाल कुआं को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट और हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने तीसरे सहयोगी इरशाद उर्फ राजा निवासी खोरी गांव, फरीदाबाद के साथ मिलकर मदर डेयरी के दूध विक्रेता बाबूद्दीन को लूटने की साजिश रची थी क्योंकि वह हर दिन पीएनबी इरोस गार्डन में पैसे जमा करने जाता था.  
 
चार-पांच दिन से रेकी कर रहे थे आरोपी
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने बाबूद्दीन के आने-जाने वाले रास्तों की 4-5 दिनों तक रेकी की थी. 13 फरवरी को अमन ने अपने दोस्त वीरू की मोटरसाइकिल उधार ली. सचिन, अमन और इरशाद ने बाबूद्दीन के घर के पास इंतजार करने लगे. लगभग 10:45 बजे बाबूद्दीन स्कूटी पर अपने घर से निकले और बैंक में कैश जमा करने के लिए इरोस गार्डन फरीदाबाद की ओर चले गए. तब आरोपियों ने बाबूद्दीन का पीछा किया. 

निशाना चूक जाने से मारा गया जुल्लू दफादार
राम प्यारी कैंप के पास करीब 11 बजे जब बाबूद्दीन अपनी स्कूटी पर पहुंचे तो इरशाद और अमन ने उनकी स्कूटी को रोकने की कोशिश की. लेकिन बाबूदीन ने शक होने पर अपनी स्कूटी नहीं रोकी. इस पर इरशाद ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और बाबूद्दीन पर पीछे से फायर कर दिया लेकिन इरशाद का निशाना चूक गया और गोली पास में गुजर रहे जुल्लू दफादार को जा लगी. जुल्लू दफादार की मौके पर ही मौत हो गई. सभी तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. लेकिन अब जाकर पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement