Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने इस वारदात को उसके घर के करीब ही अंजाम दिया. अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 21 वर्षीय युवक की उसके घर के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पीड़ित की पहचान रघुबीर नगर इलाके के रहने वाले लक्ष्य के रूप में हुई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को ख्याला पुलिस थाने में जीजीएस अस्पताल से सूचना मिली कि एक शख्स को चाकू घोंप दिए जाने की वजह से अस्पताल ले जाया गया है और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया है.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना रात करीब 10 बजे पीड़ित के घर के पास जेजे कॉलोनी में हुई. पुलिस के मुताबिक, कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है, जो अभी फरार हैं. घटना से पहले की घटनाओं के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मामले की तफ्तीश जारी है.