scorecardresearch
 

हरियाणा की सिंगर हर्षिता दहिया के मर्डर में आया था जितेंद्र का नाम, अब खुद हुआ शिकार

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर के दौरान मारे गए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम हर्षिता दहिया मर्डर केस में आया था. हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दहिया का साल 2017 में मर्डर कर दिया गया था.

Advertisement
X
हरियाणवी सिंगर हर्षिता दहिया का हुआ था मर्डर (फाइल फोटो)
हरियाणवी सिंगर हर्षिता दहिया का हुआ था मर्डर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट
  • हर्षिता दहिया मर्डर केस में आया था नाम

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक शूटआउट में तीन लोगों की मौत हो गई. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को अपराधियों ने मार दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में 2 बदमाशों को भी मार गिराया है. जितेंद्र गोगी की गिनती दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर में होती थी. बता दें कि हरियाणा की बहुचर्चित सिंगर हर्षिता दहिया के मर्डर में भी जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम आया था. 

साल 2017 में हरियाणा की सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया का मर्डर कर दिया गया था. अक्टूबर के महीने में हुई उस वारदात के वक्त हर्षिता अपने एक प्रोग्राम से वापस लौट रही थी, जब हमलावरों ने उसे गाड़ी से बाहर निकालकर चार गोलियां मारी थीं. इस पूरे घटनाक्रम में जितेंद्र का भी नाम सामने आया था. 

हर्षिता के जीजा का दोस्त था जितेंद्र 

इस मर्डर केस में हर्षिता दहिया के ही जीजा ने बाद में कबूला था कि इस कत्ल के पीछे उसका ही हाथ है. दिनेश ने ही जितेंद्र उर्फ गोगी को हर्षिता के मारने की सुपारी दी थी, तब ये बात सामने आई थी कि इसके लिए जितेंद्र ने कोई रकम भी नहीं ली थी. दोनों की सहमति के बाद जितेंद्र और उसके आदमियों ने पानीपत में हर्षिता की हत्या कर दी थी. 

Advertisement

आपको बता दें कि जितेंद्र उर्फ गोगी पर दिल्ली में चार लाख रुपये का इनाम है, जबकि हरियाणा में भी दो लाख रुपये का इनाम घोषित है. जितेंद्र के पास ऑटोमैटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाकी हथियार मौजूद थे. 

क्लिक करें: मर्डर मिस्ट्री: कौन है हरियाणवी सिंगर हर्षिता का कातिल?

अब उस घटना के करीब चार साल बाद जितेंद्र उर्फ गोगी की उसकी विरोधी गैंग द्वारा हत्या कर दी गई है. रोहिणी कोर्ट में जब जितेंद्र को पेशी के लिए ले जाया गया, तब वहां वकील के भेष में हमलावर आए और उसे गोली मार दी. हालांकि, बाद में सुरक्षाकर्मियों ने भी दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया था. 


 

Advertisement
Advertisement