scorecardresearch
 

कंझावला कांडः निधि ने खारिज किया आरोपियों का दावा, बोली- कार में नहीं बज रहा था म्यूजिक, अंजलि को जानबूझकर कुचला

इस मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं, जिनका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उस लड़की ने किया है, जो उस रात अंजलि के साथ मौका-ए-वारदात पर मौजूद थी. मगर घटना के दौरान वो उसे छोड़कर चली गई थी. हम बात कर रहे हैं अंजलि की दोस्त निधि की.

Advertisement
X
निधि ने बताया कि कैसे आरोपियों ने जानबूझकर अंजलि को कार से घसीटा था
निधि ने बताया कि कैसे आरोपियों ने जानबूझकर अंजलि को कार से घसीटा था

दिल्ली के कंझावला कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. हादसे का शिकार बनी 20 साल की अंजलि के साथ उस रात जो हुआ, उसे सुनकर किसी भी इंसान का दिल दहल सकता है. अब इस मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं, जिनका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उस लड़की ने किया है, जो उस रात अंजलि के साथ मौका-ए-वारदात पर मौजूद थी. मगर घटना के दौरान वो उसे छोड़कर चली गई थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं अंजलि की दोस्त निधि की. 

Advertisement

निधि ने 'आज तक' से खास बातचीत करते हुए कहा कि कार सवाल आरोपियों को सब पता था. उन्होंने जानबूझकर गाड़ी आगे पीछे किया था. वो अंजलि को घसीटते रहे. निधि का कहना है कि आरोपियों ने जानबूझकर उनकी स्कूटी को टक्कर मारी थी. ये टक्कर सामने से ही हुई थी. इसके बाद अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी. उसने बाहर निकलने की कोशिश की थी, लेकिन वो निकल ना सकी. और आरोपी उसे कई किलोमीटर तक घसीटते रहे. ये सब निधि ने अपनी आंखों से खुद देखा था.

निधि ने 'आज तक' से बात करते हुए एक और बड़ा दावा किया है. उसने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ तब अंजलि ने काफी शराब पी रखी थी. वो अपने होश में नहीं थी. स्कूटी चलाते समय एक बार उनकी ट्रक से भी टक्कर होने वाली थी. लेकिन तब किसी तरह से उस हादसे को टाल दिया गया. निधि की मानें तो बाद में एक तेज रफ्तार गाड़ी सामने से उनकी तरफ आई थी और उस सामने की टक्कर में ही अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी. 

Advertisement

निधि ने बताया कि लड़कों की गाड़ी पर काला शीशा चढ़ा हुआ था, ऐसे में अंदर क्या चल रहा था, कुछ नहीं दिखा, लेकिन कोई गाने नहीं चल रहे थे, ऐसे में उन्हें पूरी जानकारी थी कि उनकी गाड़ी के नीचे एक लड़की फंसी हुई है. निधि ने 31 दिसंबर की उस पार्टी के बारे में भी बताया, जिसमें वो और अंजलि दोनों साथ गए थे. उसने कहा कि अंजलि अपने बॉयफ्रेंड को लेकर काफी परेशान थी. 

पार्टी को लेकर निधि ने ये भी जानकारी दी कि वो उस पार्टी में सिर्फ अंजलि को ही जानती थी. बाकी जितने भी लोग थे, वो सारे अंजलि के दोस्त थे. बड़ी बात ये है कि निधि खुद अंजलि को ज्यादा अच्छी तरह नहीं जानती थी. 15 दिन पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर थोड़ी बॉन्डिंग के बाद इस पार्टी में साथ जाने का फैसला हुआ. 31 दिसंबर की रात करीब आठ वो लोग लोग होटल पहुंचे थे, फिर दो बजे तक तक पार्टी की गई. निधि के मुताबिक पार्टी के दौरान अंजलि की अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर लड़ाई हुई थी, उससे नाराज होने के बाद ही उसने तुरंत घर जाने का फैसला किया था और उसके बाद दोनों वहां से निकल गए थे. 

Advertisement

इससे पहले निधि ने बताया कि स्कूटी में टक्कर मारने के बाद अंजलि कार के नीचे फंस गई थी. कार में सवार लोग ये जानते थे. फिर भी वे कार को आगे पीछे करते रहे. और उसके सामने ही उसकी दोस्त को इस तरह से घसीटा गया, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की. पुलिस को एक बार भी सूचित नहीं किया. इस बारे में निधि का कहना था कि वो बहुत ज्यादा डर गई थी. उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे. उस समय उसे सिर्फ ये ठीक लगा कि वो अपने घर चली जाए.

निधि ने बताया कि उसके घर में उसकी मां और नानी थीं. उसने घर जाकर उन्हें घटना के बारे में सबकुछ बताया था. अब निधि के मुताबिक उसे इस बात का डर था कि कहीं वो इस मामले में वो कहीं फंस ना जाए, उसी डर की वजह से ही उसने अपनी दोस्त की मदद नहीं की. लेकिन अब आजतक से बात करते हुए निधि ने एक बार नहीं कई बार कहा है कि गाड़ी में बैठे युवकों ने जानबूझकर अंजलि को कई किलोमीटर तक घसीटा था. उसने बताया कि गाड़ी में कोई गाना नहीं चल रहा था, उन्हें सब दिख रहा था, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement