scorecardresearch
 

महाठगीः PMO और गृह मंत्रालय का अफसर बनकर बात करता था सुकेश चंद्रशेखर, FIR में कई बड़े खुलासे

बीती 7 अगस्त को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी सुकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 170, 384, 386, 388, 419, 420, 506, 120B के तहत केस दर्ज किया था. यह केस रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने दर्ज कराया था.

Advertisement
X
आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहते हुए 200 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया
आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहते हुए 200 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुकेश के खिलाफ अदिति सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर
  • एफआईआर में सुकेश को लेकर कई अहम खुलासे
  • ED भी कर रही है मामले की छानबीन

200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में बड़ा खुलासा हुआ है. इस पहली एफआईआर के मुताबिक आरोपी शातिर महाठग सुकेश चंद्रशेखर कभी प्रधानमंत्री कार्यालय, कभी गृहमंत्री कार्यालय और कभी कानून मंत्रालय का फर्ज़ी अफसर बनकर पीड़ित महिला से बात करता था. 

Advertisement

आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में रहते हुए 200 करोड़ की ठगी और जबरन वसूली को फर्जी अफसर बनकर ही अंजाम दिया. वो पीड़िता से स्पूफिंग के जरिये बातचीत करता था. उसने पीड़िता से कहा था कि पार्टी फंड में पैसा जमा कराना होगा. और इसी के नाम पर उसने 200 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली.

बीती 7 अगस्त को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 170, 384, 386, 388, 419, 420, 506, 120B के तहत केस दर्ज किया था. यह केस रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने दर्ज कराया था. एफआईआर के मुताबिक अदिति सिंह ने बताया कि उनके पति शिवेंद्र मोहन सिंह अक्टूबर 2019 से जेल में बंद हैं. उनसे जून 2020 से 2021 तक 200 करोड़ की जबरन वसूली और ठगी की गई है. 

Advertisement

पढ़ें-- इनसाइड स्टोरीः जेल में रहकर भी लोगों को चूना लगाता रहा ये महाठग, रईसी देखकर रह जाएंगे दंग

क्या है एफआईआर में?

अदिति सिंह ने FIR में बताया कि सबसे पहले उनके पास एक महिला का फोन आया. उसने कहा कि कानून मंत्रालय के सचिव अनूप कुमार आप से बात करेंगे. फिर अगला फोन आया. जिसमें अनूप कुमार बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ऊपर से आपकी मदद करने के लिए आदेश आया है. उन्होंने यह भी कहा कि कोविड के समय मे सरकार चाहती है कि आप सरकार के साथ काम करें क्योंकि आपके पति हेल्थ सेक्टर में रहे हैं.

इसके बाद फिर उसी शख्स का फोन आया और उसने कहा कि मैं स्पीकर फोन पर हूं और मेरे साथ गृहमंत्री अमित शाह हैं. इसके बाद अनूप का फिर फोन आया. ट्रू कॉलर पर वो नम्बर प्रधानमंत्री ऑफिस में सलाहकार पीके मिश्रा का दिखा रहा था. इसके बाद अनूप में कहा कि मेरे जूनियर अभिनव के टच में रहो और मुझे अपने पति के केस से जुड़े सभी दस्तावेज भेजो. जिससे उनकी जेल से जल्दी रिहाई हो और वो कोविड के समय सरकार के साथ काम कर पाएं.

इसके बाद अभिनय ने खुद को अनूप का अंडर सेक्रेटरी बताते हुए टेलिग्राम पर संपर्क किया. उसने कहा कि सरकार उसका पूरा सपोर्ट करेगी. वो ये बात किसी को न बताएं. क्योंकि उस पर खुफिया एजेसियों की नज़र है, वो इसलिए कि सरकार के बड़े लोग खुद उससे लैंडलाइन से बात कर रहे हैं. अभिनव ने ये भी बताया कि देश के ऐसे कई बड़े कारोबारी घराने उसके प्रोटेक्शन में हैं.

Advertisement

इसे पढ़ें-- फिर विवादों में आ गई गुजरात पुलिस की ये कांस्टेबल, पहले टिक टॉक अब इंस्टाग्राम बना वजह

अदिति सिंह के मुताबिक धीरे-धीरे अभिनव उनका विश्वास जीतता गया. उसे हमारे कारोबार और कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी थी. शुरुआत में इन लोगों ने कोई पैसा नहीं मांगा. लेकिन एक दिन अनूप का फोन आया. उसने कहा कि उसे पार्टी फंड में 20 करोड़ रुपये जमा करने होंगे. उसने कहा कि आगे उसे रविशंकर प्रसाद जी या अमित शाह जी से पार्टी ऑफिस या नार्थ ब्लॉक में मिलना होगा.

पहले पैसे विदेश भेजने के लिया कहा गया लेकिन बाद में रोहित नाम का एक लड़का सिडान गाड़ी से एक महिला के साथ आता था और वो कई किस्तों में पैसा ले गया. उसके बाद अनूप ने 30 करोड़ रुपये की मांग और की और कहा कि पार्टी उससे खुश है. अदिति सिंह ने एफआईआर में कहा कि वे लोग उसे डराते थे. धमकी देते थे. इसलिए धीरे-धीरे मैंने अपने गहने, निवेश सब दांव पर लगाकर इनको 200 करोड़ रुपये दे दिए.

अदिति के अनुसार इसके बाद ये लोग मुझे धमकाते रहे. विदेश में पढ़ रहे मेरे बच्चों को देख लेने की धमकी देते रहे. ये लोग टेलीग्राम पर मेरे परिवार के दूसरे लोगों से भी बात करने लगे. फिर एक दिन अनूप का फोन आया और उसने कहा कि गृह सचिव अजय भल्ला आपसे बात करेंगे. आपके पति को आपसे जल्दी ही मिलवाया जाएगा. अजय भल्ला ने भी बात की. लेकिन अनूप, अभिनव और अजय भल्ला तीनों से बात करने पर यह महसूस हुआ कि ये सब दक्षिण भारत के हैं. उनकी बातचीत का टोन दक्षिण भारत का था.

Advertisement

ज़रूर पढ़ें-- महिला सिपाही की मोहब्बत में युवक ने की पत्नी-दो बच्चों की हत्या, घर में ही दफनाया

अदिति ने एफआईआर में कहा कि मुझसे आने वाले स्टेट इलेक्शन के लिए 10 करोड़ रुपया और मांगा गया. मुझे इसके बाद समझ में आया कि मेरे साथ जबरन वसूली और ठगी हुई है. मैंने 200 करोड़ से ज्यादा रुपया दिल्ली की 4 लोकेशन पर 30 किश्तों में दिया. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

लीना से लंबी पूछताछ

अब इस 200 करोड़ की ठगी और जबरन वसूली के मामले में ईओडब्लू (EOW) के अधिकारियों ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कथित पत्नी और फ़िल्म एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से लम्बी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक आज भी लीना पॉल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान लीना मारिया पॉल ने सुकेश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस मामले में जल्द ही EOW बड़ा खुलासा करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement