Transgender Gang Exposed in Delhi: अक्सर आपने किन्नरों को खुशी के मौकों पर नाचते गाते देखा होगा. बच्चे के जन्म हो या शादी का मौका आपने किन्नरों को नेग मागते देखा होगा. ये अक्सर ग्रुप में किसी भी खुशी के मौके पर पहुंच जाते हैं. और नाच गाना करने के बाद नेग मांगते हैं. मनचाही नेग मिल जाने पर खूब दुआएं भी देते हैं. कभी कभी ये थोड़ा नाराज भी होते हैं. बहुत से लोग इन्हें नाराज करने से बचते हैं. उन्हें लगता है कि ये कहीं किसी को बददुआ ने दे डालें. इन बातों से आपको पता चल ही गया होगा कि हम जो ख़बर अब आपको बताने जा रहे हैं, उसका ताल्लुक किन्नरों से है.
दरअसल, ये खबर ना तो खुशी की है और ना ही किसी ऐसे मौके की, जब किन्नरों को नेग या न्यौछावर दी जाए. ये खबर है अपराध की. जी हां, दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे किन्नर गैंग का भंडोफोड़ किया है, जिसके सदस्य लोगों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस गिरोह के पकड़े गए सदस्यों की निशानदेही पर लूट का माल भी बरामद किया है. खास बात ये है कि ये गैंग रात में ही सक्रीय होता था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के तीन किन्नर गिरफ्तार किए गए हैं. यह गैंग पश्चिमी दिल्ली में ऑपरेट कर रहा था. पुलिस ने तीन किन्नरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की ज्वेलरी भी बरामद की है.
दरअसल, बीती 18 अक्टूबर को एक शख्स ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया था कि वह गुड़गांव से उत्तम नगर की तरफ आ रहा था. जब वह डाबड़ी मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा, तभी एक अंजान शख्स ने उसे रोका और उसके साथ इधर-उधर की बातें करने लगा. उसका ध्यान भटकाने लगा.
वो अंजान शख्स शिकायतकर्ता से बात कर ही रहा था कि तभी दो और लोग वहां आ गए और फिर सबने मिल कर उसकी सोने की चेन और अंगूठी लूट वगैरह ली. वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस के पास जाने का फैसला किया.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई. पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तब जाकर एक अहम सुराग पुलिस के हाथ लगा और आरोपियों की पहचान हो गई.
शिनाख्त हो जाने के फौरन बाद पुलिस ने दबिश देकर दो किन्नरों सुष्मिता और पक्की खान को पकड़ लिया. दोनों के पास से लूट की ज्वेलरी बरामद हो गई. इसके बाद जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक और आरोपी किन्नर जस्सी पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भी कुछ और ज्वेलरी बरामद की गई. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.