दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल पर डीयू में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इसे लेकर मंगलवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. स्थानीय लोगों ने उसे घेरकर जमकर धक्का-मुक्की की. पीसीआर की गाड़ी तोड़ दी. कॉन्स्टेबल की हरकतों का वीडियो भी बना लिया है. इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.
लोगों का आरोप है कि अनिल कुमार नाम का ये कांस्टेबल कई दिनों से लड़की का पीछ करता था. उसका मोबाइल नंबर मांगता था. लड़की ने घरवालों से इसकी शिकायत की. मंगलवार को वह जब कॉलेज से वापस घर आ रही थी, तो पीछा कर रहे कांस्टेबल को लोगों ने पकड़ लिया. अपने मोबाइल से उस कांस्टेबल की वीडियो भी बना लिया.
उसके बाद गुस्साए लोगों ने कांस्टेबल को घेर लिया. वह बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. इसके बाद सभी लोग गांधी नगर थाने पहुंचे. वहां शिकायत की, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ. पुलिस कह रही है कि दोनों पक्षों में सुलह हो गई है. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते है. इस संबंध में बुधवार को भी प्रदर्शन हुआ है.