दिल्ली दंगों में अंसार खान नाम के एक शख्स को फंसाने के लिए गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले मुजम्मिल अलवी ने उसके घर की छत पर 7 पाइप बम रखे थे. अंसार खान के पास बम से जुड़ी कोई जानकारी ही नहीं थी. दिल्ली पुलिस की तहकीकात में बुधवार को इस बात का खुलासा हुआ है.
दरअसल नॉर्थ ईस्ट दंगों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट को इनपुट मिला था कि गाजियाबाद के लोनी में एक शख्स है, जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगों में शामिल है. दंगों के दौरान उस शख्स ने बम बनाया था और अब वो लगातार बम बना रहा है.
इनपुट बम से जुड़ा हुआ था लिहाजा, 31 जुलाई को मिले इस इनपुट पर दिल्ली स्पेशल सेल ने स्वॉट कमांडो के साथ गाजियाबाद के लोनी इलाके में मुखबिर के बताए पते पर रेड डाली. यह घर अंसार खान नाम के शख्स का था. अंसार के घर पर जब टीम पहुंची तो घर की छत पर 7 पाइप देखकर पुलिस दंग रह गई.
दिल्ली दंगा: नताशा-देवांगना-आसिफ की जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली
जांच एजेंसियों की कई टीमों ने की थी पूछताछ
पुलिस ने बम को तत्काल डिफ्यूज किया था और स्पेशल सेल की टीम ने अंसार खान को हिरासत में लिया था. अंसार खान को हिरासत में लेकर लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल के दफ्तर लाया गया, जहां स्पेशल सेल की टीम के साथ साथ आईबी की टीम ने अलग अलग तरीके से अंसार खान से कई दिनों तक पूछताछ की.
अंसार को नहीं थी बम होने की जानकारी
अंसार खान पूछताछ में लगातार अपने घर की छत पर 7 पाइप बम होने की जानकारी होने से इनकार करता रहा. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बरामद बम को दिल्ली दंगों की एफआईआर के तहत सीज कर जांच शुरू की. अंसार खान की कॉल डिटेल समेत तमाम वैज्ञानिक तरीकों के जरिए अंसार खान से पूछताछ की गई. स्पेशल सेल के अफसरों को लगा कि हो सकता है अंसार सच बोल रहा हो और उसके घर पर मिले बम का उससे लेना-देना न हो.
कैसे हुआ खुलासा?
स्पेशल सेल की टीम अब एक बार फिर गाजियाबाद के लोनी इलाके में अंसार खान के घर के आस पास जाकर छानबीन करने लगी. स्पेशल सेल को जांच में जानकारी मिली कि लोनी इलाके में रहने वाले मुजम्मिल अलवी नाम के एक शख्स की दुश्मनी काफी वक्त से अंसार खान से चल रही थी. स्पेशल सेल ने तुरंत मुजम्मिल को हिरासत में लिया और उस से पूछताछ शुरू हुई.
दुश्मनी निभाने के लिए रख दिया बम
पूछताछ में मुजम्मिल ने स्पेशल सेल के अफसरों के सामने जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला था. मुजम्मिल ने खुलासा किया कि वो अंसार खान और अंसार के परिवार से बदला लेना चाहता था, इसलिए अंसार की छत पर बम रख दिया था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मुजम्मिल के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी में शिकायत दी.
शिकायत के बाद गाजियाबाद पुलिस ने 8 अगस्त को आईपीसी की धारा 286/336 और 4/5 एक्सप्लोसिव एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली. अफसरों की सूझबूझ से अंसार खान आरोपों से बचा और स्पेशल सेल ने उसे रिहा कर दिया.