scorecardresearch
 

दिल्ली: पुलिस की गिरफ्त में आई महिला तस्कर, कई इलाकों में करती थी ड्रग्स तस्करी

पुलिस को शक है कि यह दोनों पिछले काफी समय से दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई का काम करते थे.दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल को जानकारी मिली थी कि मोती नगर इलाके में एक शख्स ड्रग्स की सप्लाई करने रविवार देर शाम पहुंचने वाला है. इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने मोती नगर के रामा रोड इलाके में घेराबंदी कर दी.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में ड्रग्स सप्लायर.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में ड्रग्स सप्लायर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला और उसका साथी गिरफ्तार
  • मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने की गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने एक महिला ड्रग तस्कर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, यह लोग पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में ड्रग्स सप्लाई करने पहुंचे थे.

Advertisement

पकड़ में आई महिला का नाम परवीन जबकि उसके साथी का नाम गुल बाबू है. पुलिस ने दोनों के पास से 30 लाख की हेरोइन बरामद की है. इसके अलावा 2 लाख 20 हजार से ज्यादा कैश भी बरामद किया है.

पुलिस को शक है कि यह दोनों पिछले काफी समय से दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई का काम करते थे. दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल को जानकारी मिली थी कि मोती नगर इलाके में एक शख्स ड्रग्स की सप्लाई करने रविवार देर शाम पहुंचने वाला है. इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने मोती नगर के रामा रोड इलाके में घेराबंदी कर दी.

पुलिस को मुखबिर के जरिए पता लगा कि तस्कर काले रंग की पॉलिथीन में हेरोइन लेकर पहुंचने वाला है. इसके बाद पुलिस ने देखा कि एक शख्स काले रंग की पॉलिथीन एक महिला को दे रहा है और बदले में उस महिला ने कुछ कैश  शख्स को दिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और जब काले रंग की पॉलिथीन को चेक किया तो अंदर से उसे सफेद रंग का पाउडर मिला. जांच करने पर पता चला कि पॉलिथीन के अंदर हेरोइन थी.

Advertisement

अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गुल बाबू कहां थे इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन लाकर सप्लाई कर रहा था. पुलिस को शक है कि गुल बाबू किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement