scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस की पिटाई से युवक की मौत

दिल्ली के नंद नगरी थाने में पुलिस ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी. कुछ देर बाद ही उस शख्स ने दम तोड़ दिया. अब इस मामले में पुलिस अपनी जान बचाने के लिए कई तरह के पैंतरे अपना रही है. जबकि मृतक के परिजन सीधे तौर पर पुलिस वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. गौरतलब है कि मृतक न तो कोई अपराधी था और न ही गिरफ्तार व्यक्ति.

Advertisement
X
इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं
इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं

दिल्ली के नंद नगरी थाने में पुलिस ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी. कुछ देर बाद ही उस शख्स ने दम तोड़ दिया. अब इस मामले में पुलिस अपनी जान बचाने के लिए कई तरह के पैंतरे अपना रही है. जबकि मृतक के परिजन सीधे तौर पर पुलिस वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. गौरतलब है कि मृतक न तो कोई अपराधी था और न ही गिरफ्तार व्यक्ति.

सोमवार की शाम लगभग 6 बजे शहनवाज अपनी पत्नी ममता के साथ मोटर साइकिल पर घर वापस आ रहा था. जब वह गगन सिनेमा के पास पहुंचा तब उसने देखा कि वहां उनके परिचित एक पति पत्नी आपस में झगड़ रहे हैं. वह भी अपनी पत्नी के साथ वहां रुक गया. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. किसी बात पर शहनवाज की वहां मौजूद पुलिस वालों से कहासुनी हो गई. बात बढ़ी तो पुलिस वाले शहनवाज को भी थाने ले गए.

आरोप है कि पुलिस वालों ने वहां शाहनवाज के साथ जमकर मारपीट की. जिससे उससे की हालत बिगड़ गई. पुलिस उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गई जहां उसकी मौत हो गई. अब पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए कहानी बना दी कि शाहनवाज ने शराब पी रखी थी. उसी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस की कहानी पर किसी को यकीन नहीं है.

मंगलवार को लोगों की भीड़ थाने पर जमा हो गई. सब लोग शाहनवाज की मौत का सच जानना चाहते थे. शाहनवाज के ससुर ने कहा कि उनके दामाद को पुलिस वालों ने मार डाला. पुलिस खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी बना रही है. पुलिस इस मामले पर मजिस्ट्रेट जांच की बात कह कर अपना पिंड छुड़ा रही है. पुलिस ने मृतक की पत्नी ममता को भी मीडिया से बात नहीं करने दी. साफ है कि पुलिस की दाल में कुछ काला है.

Advertisement
Advertisement