राजस्थान पुलिस ने धौलपुर में एक बडी कार्रवाई करते हुए दस्यु केदार गुर्जर के कब्जे से एक युवक को सकुशल मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है. मुक्त कराया गया युवक आगरा जनपद के शमसाबाद का रहने वाला है. जिसे आठ दिन पहले अगवा कर लिया गया था.
धौलपुर पुलिस को ख़बर मिली थी कि नादनपुर थाना क्षेत्र के रमधा इलाके में कुछ डकैत छिपे हुए हैं. उनके पास हथियार भी हैं. एसपी राजेश सिंह ने खुद मोर्चा संभाला. वे पुलिस बल और कोबरा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दस्यु केदार और उसके साथियों की घेराबंदी कर ली. खुद को घिरता देख डाकुओं ने फायरिंग शुरु कर दी.
बिहड़ में एक बार फिर गोलियों की आवाज गूंजने लगी. पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई. लेकिन इसी दौरान दस्यु केदार और उसके साथी रामनरेश, गुडडू, बंटी, वकीला समते दो अन्य डाकु पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले. पुलिस ने मुठभेड के दौरान ही देवेन्द्र को मुक्त करा लिया.
एसपी राजेश सिंह ने बताया कि दस्यु केदार गुर्जर ने आगरा के इस युवक को रिहा करने के एवज में तीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. जिसे पुलिस और कोबरा टीम ने नादनपुर के जंगलों में केदार गुर्जर के चंगुल से मुक्त कराया है. सिंह ने बताया कि दस्यु केदार भोलापुरा थाना बाडी का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक दस्यु केदार गुर्जर पर कई जघन्य अपराधों को अंजाम देने आरोप है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर रखा है. उसके खिलाफ अकेले धौलपुर जिले के विभिन्न थानों में करीब 14 मुकदमें दर्ज हैं.