चीन और नार्थ ईस्ट के कई इलाकों में इंसान कुत्ते काटकर खाते हैं. इस तरह की ख़बरे अक्सर सुनने में आती रही हैं. लेकिन भारत के कुछ राज्यों में इन दिनों कुत्ते आदमखोर हो गए हैं. और वे इंसानों को नोंचकर खा रहे हैं. इस तरह के मामलों ने लोगों को दहला दिया है. इंसानों के प्रति कुत्तों के इस बर्ताव को लेकर पुलिस प्रसासन को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. बीते साल ऐसे ही कुछ मामले सामने आए हैं.
20 अगस्त 2016
केरल में आवारा कुत्तों के आतंक ने लोगों को जीना हराम कर दिया है. वहां आवारा कुत्तों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया. इस हमले में उस महिला की मौत हो गई. ये घटना तिरूवनंतपुरम सचिवालय से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित पुल्लुविला में हुई थी. इस घटना से लोग सन्न रह गए थे. जहां 65 वर्षीय शीलुअम्मा समुद्र तट के पास बने शौचालय का इस्तेमाल करने गई थी. इसी दौरान दर्जनों कुत्तों ने शीलुअम्मा पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई गई थी.
उसी दिन शीलुअम्मा की मौत के कुछ देर बाद ही तिरूवनंतपुरम में कुत्तों ने डेजी नाम की एक अन्य महिला पर भी हमला कर दिया था. डेजी इस हमले में बच तो गई लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कई दिनों तक इलाज के बाद वो ठीक हो पाईं. लेकिन इस घटना ने उन्हें दहला कर रख दिया था.
29 जून 2016
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी 'रिम्स' में एक नवजात शिशु को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया. बताया जाता है किसी दम्पति ने अपने बच्चे को लाल कपड़े में लपेटकर रिम्स के परिसर में छोड़ दिया था, जहां वह कुत्तों का शिकार बन गया. हालांकि, नवजात जिंदा था या मृत इस बात पता नहीं चल पाया था. लेकिन इस घटना के सामने आने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जांच के आदेश दिए थे. इस घटना को आवारा कुत्तों ने अंजाम दिया था. हैरत की बात है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा के लिए 450 सुरक्षा कर्मियों की भारी-भरकम फौज तैनात है. बावजूद इसके किसी की नजर उन कुत्तों पर नहीं पड़ी थी और एक बेबस नवजात को कुत्तों ने नोच-नोचकर अपना निवाला बना डाला था.
19 जून 2015
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाजार खाला थाना क्षेत्र में पहली क्लास के सात वर्षीय छात्र की लाश मिली थी. वो बच्चा एक दिन पहले से लापता था. आवारा कुत्तों ने उसकी लाश को बुरी तरह से नोंच खाया था. मौके का मंजर देखकर लोगों का दिल कांप उठा था. कुत्ते बच्चे के जिस्म को नोंच कर खा रहे थे. वह बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. एक दिन बाद उसके घर के पास खाली पड़े प्लाट में उसकी लाश मिली थी. जिसे कुत्ते नोंच रहे थे. पुलिस के मुताबिक किसी ने बच्चे की हत्या की थी लेकिन आवारा कुत्तों ने उसकी लाश को बेहाल कर दिया था.
15 मई 2015
यूपी के ही हमीरपुर जिले के आवारा कुत्तों ने एक नवजात शिशु को नोंच-नोंचकर मार डाला था. पुलिस के मुताबिक एक कलियुगी मां ने 'लोकलाज' के कारण अपने जिगर के टुकड़े को कुत्तों के हवाले कर दिया था. पुलिस ने शिशु के शव के बचे-खुचे हिस्से का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. मामला सुमेरपुर कस्बे का था. जहां गायत्री तपोभूमि के सामने हाईवे किनारे 14 मई को एक ढाबे पर चाय पीने वाले लोगों की निगाह एक कुत्ते पर पड़ी जो एक मृत नवजात शिशु को मुंह में दबाए नाले के पास खड़ा था. लोगों के शोर मचाने पर कुत्ता शिशु के शव को छोड़कर दूर चला गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तब भी दो-तीन कुत्ते शव को नोंच-नोंचकर खा रहे थे. पुलिस ने कुत्तों भगाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बार-बार इस तरह की वारदातों ने पुलिस प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि इस मामले को लेकर कई बार आवाज़ भी उठाई गई हैं. केरल में तो आवारा कुत्तों को मारने के लिए सार्वजनिक फरमान जारी किया गया है. जिसके बाद वहां जनता और सरकारी कर्मचारियों ने ही सैंकडों कुत्तों को मौत की नींद सुला दिया. लेकिन इस आदेश को लेकर खासा विवाद भी हो रहा है. क्योंकि पशु प्रेमी इस तरह के आदेश के खिलाफ सड़कों पर उतरकर मोर्चा खोल रहे हैं.