scorecardresearch
 

जिस फ्लैट से मिली थी 2500 करोड़ की हेरोइन, BSF कमांडेंट है उसका मालिक, आसपास कई IPS के घर

फरीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर 65 के NSG VIHAR  के जिस फ्लैट से यह 350 किलो हेरोइन बरामद की गई थी वो फ्लैट BSF के एक कमांडेंट (BSF Commandant) का है.

Advertisement
X
ड्रग्स माफिया ने इस पॉश सोसायटी में अपना ठिकाना बनाया था.
ड्रग्स माफिया ने इस पॉश सोसायटी में अपना ठिकाना बनाया था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीएसएफ कमांडेंट को नोटिस भेजने की तैयारी
  • आरोपियों ने ब्रोकर के जरिए किराए पर लिया था फ्लैट
  • पुर्तगाल और अफगानिस्तान से ऑपरेट हो रहा था सिंडिकेट

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बीते 10 जुलाई को 2500 करोड़ बाजार मूल्य की 350 किलो हेरोइन (Heroine) जब्त की थी. अब इस मामले में नई बात सामने आई है. फरीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर 65 के NSG VIHAR  के जिस फ्लैट से यह 350 किलो हेरोइन बरामद की गई थी वो फ्लैट BSF के एक कमांडेंट (BSF Commandant) का है. ड्रग्स माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने अपने इस अवैध कारोबार के लिए पॉश इलाके में अपना ठिकाना बना रखा था.

Advertisement

ड्रग्स सिंडिकेट चलाने वाले आरोपी गुरप्रीत सिंह और गुरजोत सिंह ने BSF कमांडेंट के फ्लैट को ब्रोकर के जरिए 20 दिन पहले किराए पर लिया था. पुलिस की स्पेशल सेल ने सोसायटी के अंदर खड़ी दो कार भी बरामद की थी. अब फरीदाबाद पुलिस BSF कमांडेंट को नोटिस भेजने की तैयारी में है. नोटिस भेजकर पूछा जाएगा कि क्या उन्होंने आरोपियों का वेरिफिकेशन करवाया था.फरीदाबाद पुलिस ने नोटिस तैयार कर लिया है लेकिन BSF कमांडेंट का सही एड्रेस और ना ही मोबाइल नंबर पुलिस को मिल पा रहा है जिस वजह से नोटिस अभी नहीं भेजा गया है. 

इसपर भी क्लिक करें- यूपी को दहलाने की आतंकी साजिश फेल, 10 प्वाइंट्स में समझिए अब तक क्या-क्या हुआ?

बता दें कि हैरान करने वाली बात ये है कि जिस सोसायटी से हजारों करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई है. उसमें आर्म्ड फोर्सेज से जुड़े अधिकारियों के फ्लैट हैं. कुछ IPS अधिकारियों के भी फ्लैट इसी सोसायटी में हैं. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, DRI की कस्टडी में मौजूद 4 ड्रग्स माफियाओं को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. DIR ने भी कुछ दिन पहले हजारों करोड़ की ड्रग्स पकड़ी थी. दोनों केस एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और ये पूरा सिंडिकेट पुर्तगाल और अफगानिस्तान से ऑपरेट हो रहा  है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन हरियाणा से गिरफ्तार किए गए हैं और एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement