scorecardresearch
 

महिला तस्कर, पिकअप वैन और 11 करोड़ की ड्रग्स... STF ने जाल बिछाकर पकड़ी नशे की खेप

असम के गुवाहाटी (Guwahati Assam) में एसटीएफ (STF) ने 11 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स (अीहुे) पकड़ी है. पुलिस ने एक सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें दो महिला तस्करों समेत चार लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने पिकअप वैन से ड्रग्स बरामद की.

Advertisement
X
महिला तस्कर गिरफ्तार. (Representational image)
महिला तस्कर गिरफ्तार. (Representational image)

असम के राजधानी क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने 11 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने दो महिला तस्करों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.

Advertisement

असम पुलिस के प्रवक्ता प्रणबज्योति गोस्वामी ने बताया कि हेरोइन को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कामरूप जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरुवार रात कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मणिपुर के चुराचांदपुर से आ रही एक पिकअप वैन को रास्ते में रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान वैन से 1.35 किलोग्राम हेरोइन के 98 पैकेट मिले.

पुलिस ने कहा कि एसटीएफ के उप महानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कामरूप जिले के अमीनगांव में चेकपोस्ट लगाया था. इस दौरान मणिपुर के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नशीला पदार्थ निचले असम जिले में ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये होगी.

Advertisement

छापेमारी कर दो महिला ड्रग तस्करों को पकड़ा

वहीं दूसरे मामले में, एसटीएफ ने गुवाहाटी के खानापारा में छापेमारी की और दो आदतन महिला ड्रग तस्करों को पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने 54.5 ग्राम हेरोइन से भरी 43 शीशियां, 5,680 रुपये नकद और एक मोबाइल हैंडसेट बरामद किया. जब्त ड्रग्स की कीमत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार लगभग 44 लाख रुपये होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement