दिल्ली मेट्रो में शराब पीकर सफर करने वाले हेड कॉन्स्टेबल सलीम पीके को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है. सलीम पीके सिविल लाइन एरिया में तैनात था. दिल्ली मेट्रो में शराब के नशे में लड़खड़ाने और गिरने का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हुआ था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की थी.
जानकारी के मुताबिक, सलीम पीके मूल रूप से केरल का रहने वाला है. वह इन दिनों बाहरी जिला के सिविल लाइन एरिया में तैनात था. दिल्ली मेट्रो के आजाद पुर मेट्रो स्टेशन के पास उसका एक वीडियो बनाया गया था. इसमें वह मेट्रो में पहले इधर-उधर घूमता है और फिर लड़खड़ाकर गिर जाता है. इसके बाद वहां मौजूद लोग उसे उठाते हैं.
मेट्रो के अंदर हुई इस घटना को किसी ने अपने मोबाइल फोन रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह उसका यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया. दिल्ली पुलिस के संज्ञान में आन के बाद इस मामले की जांच की गई. जांच में पुलिस ने अपने कांस्टेबल को दोषी पाया. इसके बाद सोमवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया.