scorecardresearch
 

नशे में टल्ली महिला ने थाने में किया हाईवोल्टेज ड्रामा

मुंबई के अंधेरी का MIDC थाना. तारीख 17 सितंबर, 2015. वक्त रात करीब 2 बजे. थाने में शराब के नशे में चूर एक महिला पुलिस वालों को धमकाती रही. उनके सामने ही बेखौफ होकर बीयर पीती रही. बीयर की बोतल लहराते हुए पुलिसवाले की टेबल पर भी रख दिया. खुद को हिरासत में लेने पर उनको अंजाम भुगतने की धमकी देने लगी. थाने में ये सबकुछ होता रहा, पुलिस चुपचाप देखती रही.

Advertisement
X
थाने में शराब के नशे में चूर एक महिला पुलिस वालों को धमकाती रही.
थाने में शराब के नशे में चूर एक महिला पुलिस वालों को धमकाती रही.

मुंबई के अंधेरी का MIDC थाना. तारीख 17 सितंबर, 2015. वक्त रात करीब 2 बजे. थाने में शराब के नशे में चूर एक महिला पुलिस वालों को धमकाती रही. उनके सामने ही बेखौफ होकर बीयर पीती रही. बीयर की बोतल लहराते हुए पुलिसवाले की टेबल पर भी रख दिया. खुद को हिरासत में लेने पर उनको अंजाम भुगतने की धमकी देने लगी. थाने में ये सबकुछ होता रहा, पुलिस चुपचाप देखती रही.

नशे में होने की वजह से पुलिस वाले उससे बहस नहीं करना चाहते थे. लेकिन महिला बार-बार उन्हें धमकियां देती रही. पुलिस वाले उसे किसी तरह शांत करने की कोशिश करते रहे. महिला ने करीब आधे घंटे तक कैमरे के सामने थाने में हंगामा जारी रखा. थाने से पहले महिला ने रेस्टोरेंट में जबरन घुसने को लेकर बवाल किया. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर शांति भंग का केस दर्ज किया.

पुलिस के मुताबिक, महिला ने थाने से पहले सड़क पर भी खूब हंगामा किया. महिला अंधेरी के एक रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए झगड़ा कर रही थी. ज्यादा नशे में होने की वजह से रेस्टोरेंट वालों ने उसे एंट्री नहीं दी. उसके बाद उसने रेस्टोरेंट के ठीक बाहर बीयर की बोतल तोड़ दी. रेस्टोरेंट वालों को खूब भला-बुरा कहने लगी. आखिरकार पुलिस को खबर दी गई, जिसके बाद करीब ढाई बजे महिला को थाने लाया गया.

पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 122 के तहत बदसलूकी और शांतिभंग का मामला दर्ज किया है. उस पर 1200 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. दोबारा ऐसा ना करने की चेतावनी देते हुए उसको सुबह रिहा कर दिया गया. पुलिस ने सोचा था कि सड़क पर हंगामा करने वाली महिला को थाने लाकर शांत करा दिया जाएगा. लेकिन, महिला के हाईवोल्टेज ड्रामे से रात भर पूरा थाना बेहाल रहा.

Advertisement
Advertisement