scorecardresearch
 

अंकिता हत्याकांडः आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम को कोर्ट में किया पेश, रिमांड अवधि के 72 घंटे हुए पूरे

झारखंड के दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड के मामले में दोनों आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम अंसारी को रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस ने दोनों को 72 घंटे की रिमांड पर लिया था.

Advertisement
X
अंकिता सिंह और मुख्य आरोपी शाहरुख (File Photo)
अंकिता सिंह और मुख्य आरोपी शाहरुख (File Photo)

Ankita Murder Case: झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम अंसारी को पुलिस ने रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि के 72 घंटे पूरे होने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

Advertisement

बात दें कि झारखंड के दुमका की रहने वाली 12वीं की स्टूडेंट अंकिता सिंह की जलाकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि शाहरुख को अंकिता से एकतरफा प्यार था. अंकिता ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था. इसके बाद 23 अगस्त की सुबह 4 बजे शाहरुख अपने दोस्त नईम के साथ अंकिता के घर पहुंचा और खिड़की के रास्ते से पेट्रोल छिड़ककर अंकिता को आग के हवाले कर दिया. 

छात्रा ने बयानों में कहा था- जैसे वो मर रही है, वैसे ही शाहरुख भी मरे

आग लगाकर आरोपी भाग गया. छात्रा को पहले दुमका के अस्पताल में और उसके बाद रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लड़की पांच दिनों तक हिम्मत दिखाती रही, मगर आखिर में वो जिंदगी की जंग हार गई थी. दम तोड़ने से पहले छात्रा ने अपने बयान में शाहरुख को कसूरवार बताया था, उसने कहा था कि वह चाहती है कि जैसे वह मर रही है, वैसे शाहरुख भी मरे.

Advertisement

रिपोर्टः मृत्युंजय कुमार

Advertisement
Advertisement