scorecardresearch
 

बड़े ने ही लालच में करा दी छोटे भाई की हत्या, मृतक के दोस्त को दी 4 लाख की सुपारी

मेरठ में रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जमीन और रुपयों के लालच में भाई ने भाई की हत्या करा दी. मौत की ये सुपारी मृतक के दोस्त को ही दी गई थी.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोस्त ने शराब पार्टी के बाद अपने ही दोस्त का बेरहमी से क‍िया कत्ल
  • भाई ने ही सुपारी देकर दोस्त से कराई थी हत्या

यूपी की मेरठ मेरठ पुलिस ने हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. थाना मवाना इलाके के में रहने वाले राहुल वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. 

Advertisement

दरअसल, बीती 25 तारीख को राहुल नाम के शख्स का शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल की नानी ने 2019 में अपनी 26 बीघा जमीन बेची थी. इस कारण से 85 लाख रुपये घर में आए थे. इसी पैसे के विवाद को लेकर राहुल के बड़े भाई और उसमें तनातनी हो गई. इसी पैसे से 10 बीघा जमीन भी खरीदी गई जिस के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में नफरत की दीवार पैदा हो गई.

बड़े भाई अनुज ने छोटे भाई की हत्या के लिए उसी के दोस्त को सुपारी दे डाली. राहुल की मौत का सौदा चार लाख में तय किया गया और ढाई लाख रुपये एडवांस दिए गए जिसके लिए उसके दोस्त लव कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. 

Advertisement

नशे की दवा ख‍िलाकर गला घोंटकर की हत्या 

प्लानिंग के तहत राहुल को हस्तिनापुर ले जाया गया जहां एक महिला के साथ उन्होंने पार्टी की और फिर खाने में नशे की दवाई मिलाकर राहुल को खिला दी गई. बेहोशी की हालत में राहुल की गला घोंट कर हत्या की गई और फिर उसके शव को स्कूटर पर बैठाकर जंगल में फेंक दिया गया. 

पुलिस पिछले कई दिनों से इस हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई थी. इसके ल‍िए तमाम सबूत खंगाले गए. सर्विलांस और दूसरे साधनों का भी प्रयोग किया गया जिसके बाद पुलिस ने लव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से राहुल का पर्स और दूसरे सामान बरामद हुए. 

सख्ती से पूछताछ की गई तो पता लगा कि राहुल के भाई ने ही हत्या की सुपारी दी है और फिर परत दर परत मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने अब तक इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें मृतक का भाई अनुज और मृतक का दोस्त लव और एक महिला बबिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने बताया क‍ि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अभी फरार है. हत्या में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया गया है जिसके बाद अब फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement