scorecardresearch
 

बाराबंकी: मायके लौटकर आई बड़ी बहन ने कर दी छोटी की हत्या, मारकर घर में ही दफनाया

मायके से लौटकर घर आई बड़ी बहन से छोटी बहन की मामूली कहासुनी हुई तो बड़ी ने उसकी हत्या कर घर में ही दफना द‍िया. यह सनसनीखेज घटना यूपी के बाराबंकी की है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामूली विवाद में बड़ी बहन ने की छोटी की हत्या
  • बहन ने छोटी बहन को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
  • घर में ही दफनाया शव, दो द‍िन बाद खुदाई में म‍िला शव

यूपी के बाराबंकी में सगी बड़ी बहन ने मामूली कहासुनी में अपनी 12 साल की छोटी बहन की सिलबट्टे से मार कर हत्या कर दी. फिर शव को बोरे में बांधकर घर के कमरे में दफना दिया.

Advertisement

दो दिन तक जब घरवालों को छोटी बेटी नहीं मिली और उसकी तलाश शुरू की गई. इस बीच घर के एक कोने से दुर्गंध आने लगी. जब उस जगह की खुदाई की गई तो बोरे में बंधी लाश बरामद हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी बड़ी बहन मौके से फरार है. मामला थाना फतेहपुर के ग्राम खन्ता मजरे मझगवां शरीफ का है. 

बाराबंकी में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खन्ता मजरे मझगवां में मामूली विवाद को लेकर बड़ी बहन ने छोटी सगी बहन की हत्या कर शव घर के कमरे में दफन कर दिया. बीते बुधवार की रात हुई इस घटना का खुलासा शुक्रवार को हुआ. 

ससुराल से मायके आकर रहने लगी थी बड़ी बहन 

गांव के निवासी कल्लू रावत मजदूर हैं. मजदूरी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहते हैं. बड़ी पुत्री किरण की शादी हुई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद वह ससुराल से आकर मायके में ही आकर रहने लगी थी. घर मे  12 वर्षीय छोटी पुत्री गायत्री भी रहती थी. 

Advertisement

बुधवार रात से गायत्री लापता हो गई. बहन की खोज कर रहे धर्मा ने शुक्रवार को घर से बदबू आने पर किरण से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि बुधवार रात गायत्री से हुई कहासुनी के बीच उसने सिलबट्टे से हमला कर उसे घायल कर दिया था, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद घर के अंदर भीतर कमरे की जमीन खोदकर शव बोरी भर कर दफन कर दिया. भाई की निशानदेही पर जमीन खोद कर शव को बाहर निकाला. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के भेजा है. वहीं, आरोपी बहन मौका देखकर फरार हो गई. 

अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि बड़ी बहन ने 12 वर्षीय छोटी बहन की हत्या कर शव घर मे दफना दिया था. पुलिस में शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जल्द ही अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement