scorecardresearch
 

माफिया मुख्तार अंसारी के परिजनों पर ED का एक्शन, ससुर, साले और प्रॉपर्टी डीलर को भेजा नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्तार अंसारी के ससुर जमशेद रजा, साले अतीफ रजा और लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर शादाब को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा है. हाल ही में ईडी ने मुख्तार अंसारी के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में करोड़ों के लेनदेन का ईडी को पता चला है. जल्द ही ईडी के प्रयागराज दफ्तर में पूछताछ की जा सकती है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के 12 ठिकानों पर छापामारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्तार के करीबियों को नोटिस भेजा है. ईडी ने मुख्तार अंसारी के ससुर जमशेद रजा, साला अतीफ रजा और लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर शादाब को बयान के लिए यह नोटिस भेजा है.

Advertisement

हाल ही में ईडी ने मुख्तार अंसारी के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में करोड़ों के लेनदेन का ईडी को पता चला है. ईडी ने कार्रवाई से पूर्व पक्ष रखने के लिए इन लोगों को नोटिस जारी किया है. जल्द ही ईडी के प्रयागराज दफ्तर में पूछताछ की जा सकती है.

बता दें, मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के ठिकानों पर पिछले गुरुवार को छापेमारी हुई थी, छापेमारी देर रात तक चली. सांसद भाई अफजाल अंसारी के घर पर तो ईडी की टीम देर शाम वापस चली गई, लेकिन गाजीपुर में मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर रात 11 बजे तक ईडी की टीमें जांच करती रही. वहीं लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी रिश्तेदार के घर पर यह छापेमारी रात 12:00 बजे तक चली. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ईडी को बड़े पैमाने पर फंड ट्रांसफर के साथ-साथ 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.

Advertisement

मुख्तार अंसारी के आवास के साथ-साथ गाजीपुर में उसके तीन करीबियों रियल एस्टेट कारोबारी विक्रम अग्रहरी, गणेश दत्त मिश्रा और बाबा बस सर्विस के मालिक मुस्ताक खान के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू की. लखनऊ में हजरतगंज इलाके में स्थित ग्रैंडियर अपार्टमेंट एक फ्लैट में ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू की.

यह फ्लैट मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई और साढू तन्नू अंसारी का बताया गया. कागजों में यह फ्लैट आबिद रजा के नाम पर दर्ज है. एक साथ 12 ठिकानों पर की गई छापेमारी में सबसे ज्यादा देर तक ईडी की टीमें लखनऊ और गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबियों के घरों पर रही. मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर तो ईडी की टीम दिन ढलते ही निकल गई.

हालांकि, गाजीपुर में मुस्ताक खान और गणेश दत्त मिश्रा के घरों व दफ्तर पर टीम रात 10 बजे निकली. लखनऊ स्थित फ्लैट से टीम रात 12:00 बजे निकली. दिनभर की छापेमारी के बाद ईडी को बाबा ट्रेवल्स के मालिक मुस्ताक खान, रियल एस्टेट कारोबारी गणेश दत्त मिश्रा, विक्रम अग्रहरि व लखनऊ में तन्नू अंसारी के फ्लैट से तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं.

100 से ज्यादा बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और जानकारियां मिलीं
सूत्रों की मानें, तो दिनभर की छापेमारी में ईडी को मुख्तार अंसारी से जुड़ी 100 से अधिक बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और जानकारियां हाथ लगी हैं. वहीं, लखनऊ में शत्रु संपत्ति पर बिल्डरों के द्वारा मुख्तार अंसारी के नाम पर बनाए गए अपार्टमेंट भी ईडी की रडार पर आ गए हैं. लखनऊ के एक बड़े बिल्डर के ठिकानों पर भले ही ईडी की टीम ने छापेमारी ना की हो लेकिन गुरुवार को हुई छापेमारी में ईडी को मुख्तार अंसारी और उस नामी बिल्डर का कनेक्शन जरूर सामने आ गया है.

Advertisement

फंड ट्रांसफर के कागजात भी हाथ लगे
मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई 2021 में ईडी की एफआईआर दर्ज होते ही लखनऊ के इस बिल्डर ने अपना कागजों दुरुस्तीकरण शुरू कर दिया था और अपने बिजनेस को भी समेटने में लग गया है. हाल ही में एक बड़ा इंवेस्टमेंट भी दुबई में इस बिल्डर के द्वारा किया गया है. ईडी को छापेमारी में फंड ट्रांसफर के भी कागजात हाथ लगे हैं. 

बेनामी संपत्तियों व शत्रु संपत्ति को किराए पर दिए जाने से मिली रकम का फंड ट्रांसपोर्ट और रियल एस्टेट कारोबारी तक कैसे पहुंचा? इससे जुड़े सबूत भी ईडी को हाथ लगे हैं.

Advertisement
Advertisement