दिल्ली के शराब घोटाले मामले में ईडी की जांच हैदराबाद तक पहुंच गई है. कई जगहों पर छापे मारे गए हैं, श्रीनिवास राव और उनकी कंपनी के दफ्तर पर भी रेड पड़ी है. दावा है कि राव के कई बड़े नेताओं से संपर्क हैं. अब ये नेता कौन हैं, ये साफ नहीं बताया जा रहा है.
वैसे सीबीआई ने जरूर अपनी FIR दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी माना है. कई घंटों की उनसे पूछताछ हुई है, उनके घर पर रेड भी पड़ी है, कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. उसी मामले में क्योंकि पैसों के लेन-देन की बात भी सामने आई है, ऐसे में ईडी भी जांच में जुटी हुई है, अब ईडी की जांच दिल्ली से बाहर हैदराबाद पहुंच गई है. ऐसे इनपुट मिले हैं कि हैदराबाद में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनका इस घोटाले से सीधा कनेक्शन है. श्रीनिवास राव को लेकर तो दावा हुआ है कि ईडी के पास उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और उसी आधार पर उनके घर-दफ्तर पर रेड मारी गई है.
बड़ी बात ये है कि ईडी ने पिछले दिनों भी 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, तेलांगना जैसे राज्य शामिल हैं. जब से सीबीआई को इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का शक हुआ था, ईडी की भूमिका भी बड़ी हो गई और केस में उसकी सक्रियता भी काफी बढ़ गई. ऐसे में शराब घोटाले में सीबीआई और ईडी दोनों की जांच साथ में चल रही है.
वैसे छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे. कुछ नहीं मिला. अभी ईडी के छापे मारेंगे. इसमें कुछ नहीं निकलेगा. देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवालजी जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है. लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे. यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें. उसे रोक नहीं पाएंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है. मैंने ईमानदारी से काम किया है. 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे.
अपूर्वा का इनपुट