scorecardresearch
 

फरीदाबाद: पत्नी ही निकली कातिल, प्रेमी के साथ मिलकर किया था पति का मर्डर

हत्या का ये मामला फरीदाबाद के थाना डबुआ इलाके का है. बीती 28 जनवरी को पुलिस ने शहर के एक गंदे नाले से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की थी. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उस लाश को शिनाख्त के लिए बीके अस्पताल में रखवा दिया था.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 दिन पहले किया था पति का मर्डर
  • लाश को प्रेमी ने लगाया था ठिकाने
  • साजिश में शामिल आरोपी महिला के साथी फरार

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस ने 10 दिन से उलझे एक कत्ल के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी को ही गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था. कत्ल के बाद लाश को एक गंदे नाले में फेंक दिया गया था. 

Advertisement

हत्या का ये मामला फरीदाबाद के थाना डबुआ इलाके का है. बीती 28 जनवरी को पुलिस ने शहर के एक गंदे नाले से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की थी. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उस लाश को शिनाख्त के लिए बीके अस्पताल में रखवा दिया था. इसके बाद पुलिस को पता चला कि सैनिक कॉलोनी में रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर दिनेश कई दिनों से गायब है. 

इस जानकारी के बाद मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसएचओ यासीन खान प्रॉपर्टी डीलर दिनेश के घर गए और उसकी पत्नी से उसके पति के बारे में पूछा. उस वक्त महिला का मुंहबोला चाचा हरजीत सिंह भी वहीं मौजूद था. एएसएचओ खान ने उन दोनों को उस अज्ञात लाश की तस्वीर दिखाई, जिसे देखकर दोनों ने पहचानने से इनकार कर दिया.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने दिनेश के दोस्तों से मुलाकात की. उनसे अज्ञात लाश शिनाख्त कराई गई तो उन्होंने अपने दोस्त को पहचान लिया और पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से गायब था. इसी बात से पुलिस को उस महिला पर शक हो गया. पुलिस ने महिला को थाने बुलाया. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो महिला टूट गई और सच सामने आ गया. 

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची है. एडिशनल एसएचओ यासीन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक दिनेश और आरोपी महिला ने 2010 में लव मैरिज की थी. दोनों सैनिक कॉलोनी में रहते थे. मृतक दिनेश प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. दिनेश का दोस्त अक्सर उसके घर आता-जाता था. वहीं उसकी दोस्ती दिनेश की पत्नी के साथ हो गई थी.

देखेंः आज तक Live TV

इसके बाद आरोपी महिला ने अपने पति दिनेश को रास्ते से हटाने के लिए अपने मुंह बोले चाचा हरजीत और अपने प्रेमी नितिन और उसके दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई. जिसे बीती 11/12 जनवरी की रात अंजाम तक पहुंचाया गया. आरोपी महिला और उसके प्रेमी नितिन और नितिन के दोस्त विनीत, विष्णु ने मिलकर दिनेश के सिर में डंडा मारकर उसे अधमरा किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

कत्ल के बाद उसकी लाश को बोरी में डालकर घर के बाथरूम में छुपा दिया. योजना के तहत हरजीत को भी हत्या के समय आना था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचा. वो सुबह 4 बजे दिनेश के घर पहुंचा. तब आरोपियों ने हरजीत से कहा कि उन्होंने अपना काम कर दिया है. अब लाश को तुम ठिकाने लगा दो. इसके बाद आरोपी हरजीत, विष्णु और अन्य ने मिलकर बाथरूम से लाश निकाल कर उसे पॉलिथीन, रजाई के कवर और कंबल में लपेटकर बेड के बॉक्स में रख दिया और पूरे घर की सफाई की.

जब लाश से बदबू आने लगी तो महिला ने हरजीत और अपने प्रेमी नितिन से कहा कि लाश को जल्दी से जल्दी ठिकाने लगाओ. तब हरजीत 18 जनवरी को रेहड़ी लेकर आया. फिर नितिन और उसका दोस्त दीपक मिलकर लाश को पूरे बेड समेत रेहड़ी में रखकर ले गए और नाश को डबुआ एरिया के गंदे नाले में फेंक दिया. इससे पहले रास्ते में जब लोगों ने पूछा कि बेड कहां लेकर जा रहे हो, तो उन्होंने कहा कि इसकी मरम्मत करानी है.

एडिशनल एसएचओ यासीन खान ने बताया कि आरोपी महिला के प्रेमी नितिन ने हत्या कराने के लिए अपने दोस्त विष्णु को 41000 हजार रुपये दिए थे. जो आरोपी महिला ने मनी ट्रांसफर के जरिए भेजे थे. महिला से पूछताछ में पता चला कि उनका कोई बच्चा भी नहीं है. आरोपी और दिनेश की रजामंदी पर उन्होंने 5 साल की लड़की को गोद लिया था. दिनेश को नशा करने की आदत थी.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है. आरोपी महिला को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस वारदात में शामिल आरोपी नितिन, हरजीत, विनीत, विष्णु और दीपक की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. जांच अधिकारी खान का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement