आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में ऑनर किलिंग (Honor Kliing) का मामला सामने आया है. यहां पिता ने बेटी की हत्या कर दी. बेटी ने अपने पति के घर जाने से मना किया था, गुस्साए पिता ने बेटी की हत्या की और फिर कुछ लोगों के साथ मिलकर बेटी के शरीर को दो टुकड़ों में बांट दिया और जंगल में फेंक दिया.
युवती के दादा ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच की और पिता को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि 21 साल की प्रसन्ना हैदराबाद में रहकर काम करती थी. पिता देवेंद्र रेड्डी को जानकारी मिली थी कि प्रसन्ना का लव अफेयर चल रहा है. जब पिता ने उससे कहा कि वह अपने पति के साथ चली जाए तो बेटी ने ऐसा करने से मना कर दिया था.
पहले मारा, शरीर के दो टुकड़ों में बांटा और जंगल में फेंका
बेटी के पति के साथ जाने से मना करना देवेंद्र को पसंद नहीं आया. उसने परिवार के कुछ लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोगाछा के जंगल ले गया और दो टुकड़े कर जंगल में फेंककर वापस आ गया.
दादा ने दर्ज कराई थी प्रसन्नी की गुमशुगदी की रिपोर्ट, तब हुआ खुलासा
गुमशुगदी की रिपोर्ट पर पुलिस की जांच में पिता के द्वारा बेटी की ऑनर किलिंग की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को भी बरामद कर लिया है.