मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वैराग्यानंद गिरी उर्फ़ मिर्ची बाबा पर एफआईआर दर्ज हो गई है. मतदाताओं को साड़ी बांटने के मामले में यह कार्रवाई हुई. इससे पहले सपा प्रत्याशी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी से सपा के टिकट पर मिर्ची बाबा बुधनी से उम्मीदवार हैं. बीते दिनों वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा का विगत दिनों साड़ी बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सपा प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को साड़ी बांटते हुए नजर आए थे.
मामले को लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी किया था और सपा प्रत्याशी तत्काल जवाब मांगा गया था. उचित जवाब न मिलने पर अब मिर्ची बाबा पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है. बाबा को आईपीसी धारा 171- B, 171-E, 188 के तहत आरोपी बनाया गया है.
मामले को लेकर aajtak को फोन पर जानकारी देते हुए एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि साड़ियों के बांटने के वायरल वीडियो मामले में एफआईआर की गई है. इससे पहले उनको नोटिस जारी किया गया था.
सपा प्रत्याशी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा के साड़ी बांटने का वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. एक वायरल वीडियो में जनसंपर्क के दौरान मिर्ची बाबा एक ग्रामीण से कह रहे हैं, ''एक संत आपके द्वार पर पहली बार आया है.''
वहीं, एक महिला को साड़ी देते हुए सपा प्रत्याशी कह रहे- ''लीजिए माता जी....आशीर्वाद दीजिए मुझे आप. मेरी बहन हैं.'' वहीं, एक और महिला को साड़ी देते हुए कह रहे एक संन्यासी आपके द्वार पर आया है. देखें Video:-