scorecardresearch
 

उम्र-23 और वजन-150 Kg, टोल बचाने के लिए वर्दी पर लगाता था थ्री स्टार, फिर करने लगा वसूली

UP News: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को अवैध वसूली मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कम उम्र में वर्दी पर लगे थ्री स्टार और अनफिट बॉडी ने उसे शक के घेरे में ला दिया था. टोल बचाने के लिए फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनने वाला यह आरोपी बाद में वाहनों से वसूली करने लगा था.

Advertisement
X
फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर.
फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद की टूंडला पुलिस ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का वजन तकरीबन 150 किलो और उम्र 23 साल है. इतनी कम उम्र में इंस्पेक्टर बनने और अनफिट शरीर ने ही उसे संदेह के घेरे में ला दिया था. इसी के चलते आरोपी पकड़ा गया.    
 
दरअसल, फिरोजाबाद पुलिस को यह सूचना काफी दिन से मिल रही थी कि ताज एक्सप्रेस-वे से उतरते ही फिरोजाबाद जनपद में एक पुलिस इंस्पेक्टर वाहनों से अवैध वसूली करता है. इसको लेकर आगरा सीमा से लगे टूंडला थाने की पुलिस कई दिनों से रात को चेकिंग कर रही थी. 

Advertisement

इसी बीच, बीती रात नेशनल हाइवे नंबर-2 पर राजा के ताल चौकी इलाके में उसाईनी गांव के पास पुलिस को चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार मिली. गाड़ी में पुलिस की वर्दी पर थ्री स्टार लगाकर एक शख्स बैठा हुआ था. उधर, पुलिस को पहले से सूचना थी कि पुलिस का रौब दिखाकर एक शख्स कई वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है. 

जब टूंडला थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कार में बैठे शख्स से पूछताछ की तो पहले उसका पोस्टिंग का स्थान पूछा गया. इसके जवाब में युवक ने पुलिस को गुमराह किया और जब उसका (आइडेंटिटी कार्ड) परिचय पत्र मांगा गया तो उसे फर्जी कार्ड दिखाया. इसके बाद पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो इस शख्स ने अपना पूरा वसूली का राज ही खोल दिया. 

आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है.

दरअसल, मुकेश यादव नाम का यह शख्स मकान नंबर-320 कड़कड़ मॉडल, साहिबाबाद थाना लिंक गेट, जिला गाजियाबाद का रहने वाला है. उसकी वैगनआर गाड़ी जिस पर पुलिस का बड़ा-सा स्टीकर लगा था, उसको लेकर रात में वह अपने एक-दो साथियों के संग निकलता था और प्राइवेट बसों, ट्रकों से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली किया करता था. पुलिस ने आरोपी से पुलिस का फर्जी आईकार्ड, वर्दी, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और 2200 रुपये नगद बरामद किए. 

Advertisement

इस मामले में टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) हरिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या इसके गैंग में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.  

आरोपी के खिलाफ टूंडला थाने में धारा 170, 171, 420, 467, 468, 469, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. हालांकि, पकड़े गए फर्जी इंस्पेक्टर मुकेश यादव का कहना है कि वह टोल बचाने के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल किया करता था. 

 

Advertisement
Advertisement