उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ की पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस युवक ने नवरात्रि पर्व पर माता दुर्गा के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्द लिखे थे. जिसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने थाना रामगढ़ में इसके खिलाफ धारा 153 ए, 295ए और 505 (2) के तहत 8 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने रविवार को इस युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. जनपद अलीगढ़ के रहने वाले अनिल चौधरी पुत्र महावीर सिंह पिछले लंबे समय से मोहल्ला नगला मिर्जा बड़ा में रहते थे. वह अपने आप को आजाद समाज पार्टी फिरोजाबाद का जिला उपाध्यक्ष बताता है. उसने आजाद समाज पार्टी के नेता के तौर पर अपनी प्रोफाइल भी बनाई है.
अनिल चौधरी ने 2 दिन पूर्व ही मां दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट किया था. जिसको लेकर कुछ लोग आहत हुए थे. थाना रामगढ़ पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद इसकी तलाश में जुट गई और रविवार को पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हालांकि, अनिल चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर शनिवार की रात को गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी और कहा था कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा. थाना रामगढ़ में मुकदमा लिखा गया था इसी कारण उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक (शहर) मुकेश कुमार मिश्रा बताया कि थाना रामगढ़ में दर्ज किए गए मुकदमे के आरोपी अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी.