scorecardresearch
 

पहली बीवी के इश्क में पगलाए पति की 'जहरीली साजिश', दूसरी पत्नी को सांप से कटवाया, फिर भी...

पहली बीवी के इश्क में पागल हुए पति ने दूसरी पत्नी को सांप से कटवाया. मंदसौर में 6 घंटे के अंतराल में कई बार सांप से कटवाने के बाद जहर के इंजेक्शन भी लगाए, लेकिन पत्नी की मौत नहीं हुई. उसका अस्पताल में इलाज जारी है. आरोप पति और उसके दोस्त अब जेल में सजा काट रहे हैं.

Advertisement
X
सांप के जहर से पीड़ित हलीमा.
सांप के जहर से पीड़ित हलीमा.

पहली बीवी से दोबारा नजदीकियां बढ़ने से उसके इश्क में पागल हुए पति ने अपनी दूसरी पत्नी से छुटाकारा पाने के लिए जहरीली साजिश रची. उसकी हत्या को प्राकृतिक मौत दिखाने के लिए आरोपी ने उसे कुछ घंटों के अंतराल में दो बार जहरीले सांप से कटवाया.

Advertisement

साथ ही जहर का इंजेक्शन भी दिया. मगर, फिर भी दूसरी पत्नी की मौत नहीं हुई. पड़ोसियों और परिवार की मदद से समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण उसकी जान बच गई. हालांकि, जहर के असर के कारण पैर में गंभीर घाव जरूर हो गया है.

सात महीने से उसका अस्पताल में इलाज चल रही है. डॉक्टरों का कहना है कि यदि पैर ठीक नहीं होता है, तो काटना पड़ेगा. वहीं, पीड़िता महिला के पिता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है. पूरे कांड को अंजाम देने वाला आरोपी पति और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब परिवार को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है.

जेल गया, तो किसी और के साथ चली गई थी पहली पत्नी

हैरान कर देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले का है. यहां के यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र के माल्याखेड़ी गांव में मोजिम अजमेरी दूसरी पत्नी हलीमा और 5 साल के बेटे के साथ रहता था. 

Advertisement

करीब 8 साल पहले तस्करी के मामले में मोजिम को जेल की सजा हुई थी. उसके जेल जाने के बाद पहली पत्नी किसी और के साथ भाग गई थी. मोजिम जेल से बाहर आया, तो हलीमा नाम की महिला से उसने दूसरी शादी कर ली. बीते सात से दोनों साथ रह रहे थे. उनका एक पांच साल का बेटा भी है. 

दूसरी पत्नी हलीमा और आरोपी पति मोजिम.
दूसरी पत्नी हलीमा और आरोपी पति मोजिम.

बढ़ी पहली पत्नी से नजदीकियां, हलीमा के साथ मारपीट शुरू

कुछ समय पहले से मोजिक की अपनी पहली पत्नी से दोबारा नजदीकियां बढ़ने लगीं. इस बात की जानकारी उसकी दूसरी पत्नी हलीमा को हुई. दोनों के बीच इस बात को लेकर आए-दिन झगड़ा होने लगा. इस बात पर हलीमा से मोजिम मारपीट करता था. अपने बेटे को भविष्य की चिंता को लेकर हलीमा भी पति की मार भी सहती रही.

सांप से कटवाया और जहर के इंजेक्शन लगाए

पहली पत्नी के प्यार में पागल हुआ मोजिम हलीमा का रास्ते से हटाना चाहता  था. उसने अपने साथी रमेश की हलीमा  की हत्या के लिए मदद ली. रमेश सांपों का एक्सपर्ट है यह बात मोजिम को पता थी. उसने रमेश से जहरीले सांप लाने की बात कही.

8 मई 2022 को रमेश थेले में जहरीले सांप लेकर मोजिम के घर पहुंचा. यहां आकर उन्होंने पूरे घर की लाइट बंद कर दी. हलीमा ने इसका कारण पूछा, तो मोजिम ने उसे जरूरी काम होने की बात कहकर सोने जाने का बोल दिया.

Advertisement

जैसे ही हलीमा सोने की कोशिश कर रही थी. उसने सुना कि पति और उसका दोस्त रमेश सांप को लेकर बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हलीमा कहां है, सांप से कटवाना है. 

दो बार सांप से कटवाया, जहरीला इंजेक्शन भी लगाया 

यह बात सुनते ही हलीमा ने घर की लाइट जला दीं और चिल्लाने लगी. तभी पति मोजिम ने उसका मुंह बंद कर लिया और दोस्त रमेश ने थैले से जहरीले सांप निकाल कर उसके पैरों में कटवाया.

सांप के जहर से हलीमा बेहोश हो गई. 9 मई की सुबह करीब 5 बजे उसे फिर से होश आया. दोनों ने मिलकर हलीमा के पैरों में सांप से दोबारा कटवाया और जहर का इंजेक्शन भी लगाया.

हलीमा के बेहोश होते ही दोनों को लगा कि इस बार वह मर गई है. उसे घर में छोड़कर दोनों बाहर चले गए. इतने में हलीमा को फिर से होश आ गया. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. 

पड़ोसी से मांगी हलीमा ने मदद 

इसके बाद हलीमा किसी तरह पड़ोसी के घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में बताया. साथ ही उनसे कहा कि मेरे पिता और भाई को बुला दो. उसे गंभीर हालत में हलीमा को सबसे पहले मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहां उसकी जान बचा ली गई.

Advertisement

जहर के असर से पैर हुआ खराब

हालांकि, करीब छह महीने तक उसकी हालत ठीक नहीं होने पर हाल ही में उदयपुर रेफर कर दिया गया था. पिछले एक हफ्ते से हलीमा का उदयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. हलीमा के पिता का कहना है कि जहर के कारण बेटी का पैर खराब हो गया है. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिन ऑब्जर्वेशन में रखेंगे. तबीयत में कुछ सुधार हुआ तो ठीक, नहीं तो डॉक्टर बेटी का पैर काटने की बात कह रहे हैं.

पति और उसके दोस्त है जेल में

इस हैरान कर देने वाले इस मामले में मंदसौर पुलिस ने हलीमा के पिता की शिकायत के बाद पति मोजिम पिता बाबू अजमेरी, काला उर्फ मंजर पिता बाबू अजमेरी, नीमच का रहने वाले मोजिम के दोस्त रमेश पिता मांगीलाल रावत मीणा सहित दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

पुलिस ने पति मोजिम और उसके काला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दोस्त रमेश की गिरफ्तारी बाद में हुई. पुलिस की पूछताछ में रमेश ने कबूल किया है कि जहरीला सांप वही लेकर आया था.

Advertisement
Advertisement