scorecardresearch
 

Shraddha Murder Case: दोस्त रजत ने बताया 'जर्नलिस्ट' बनना चाहती थी श्रद्धा, आफताब से मिलने के बाद पूरी तरह बदल गई

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में दोस्त रजत शुक्ला का बयान सामने आया है. रजत ने कहा श्रद्धा जर्नलिस्ट बनना चाहती थी. मगर, आफताब से मिलने के बाद वह बदलने लगी थी. फिर दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे थे. आज उसके मरने की खबर मिलने के बाद से मेरी रूह कांप गई. श्रद्धा को न्याय मिलना चाहिए.

Advertisement
X
श्रद्धा वॉकर की हत्या करने वाला उसका प्रेमी आफताब.
श्रद्धा वॉकर की हत्या करने वाला उसका प्रेमी आफताब.

Shraddha Murder Case: दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस में आफताब को लेकर नई-नई बातें सामने आती जा रही हैं. पहले बचपन के दोस्त लक्ष्मण नाडर ने खुलासा किया कि श्रद्धा को आफताब कई बार टॉर्चर कर चुका था. अब श्रद्धा के कॉलेज के दोस्त ने आफताब और श्रद्धा को लेकर नई बात बताई है. साथ ही दोस्त रजत शुक्ला ने श्रद्धा वॉकर के बारे में भी जानकारी दी.

Advertisement

रजत शक्ला ने कहा, ''श्रद्धा और मैं मास मीडिया कोर्स के दौरान के दौरान विवा कॉलेज में बैचमेट थे. दोनों ही जर्नलिस्ट बनना चाहते थे. हम दोनों से साथ में थिटेयर भी किया. इसके अलावा भी हम लोग कई और कॉलेज एक्टिविटी में साथ ही हिस्सा लेते थे. श्रृद्धा बहुत एक्टिव थी. उसमें अलग ही का स्पार्क था.''

आफताब ने आरी से किए थे श्रद्धा के 20 टुकड़े.
आफताब ने आरी से किए थे श्रद्धा के 20 टुकड़े.

रजत ने आगे कहा, ''साल 2018 आते-आते श्रद्धा बदलने लगी थी. उसके स्वभाव में बदलाव आने लगा था. यह आफताब के ही कारण था. साल 2019 में पता चला कि वो आफताब के साथ रिलेशनशिप में है. शुरूआत में आफताब हमें साधारण सा इंसान लगता था. फिर श्रद्धा ने उसके सात लिव-इन में रहना शुरू कर दिया और दोनों वासी में जाकर शिफ्ट हो गए. फिर दोनों ने काम के लिए दिल्ली शिफ्ट होने का फैसला किया था.''

Advertisement

फिर श्रद्धा हमसे दूर हो गई: रजत शुक्ला

रजत ने आगे बताया, ''दिल्ली आने के बाद श्रृद्धा की हम लोगों से दूरी बहुत बढ़ गई. हम दोनोंं का संपर्क कम ही होता था. फिर उसके लापता होने की बाद से तो कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी. हम तो बस भगवान से उसके सही सलामत लौट आने की दुआ कर रहे थे.

प्यार ऐसा नहीं होता

रजत कहते हैं जब उन्हें श्रृद्धा की बेरहमी से की गई हत्या का पता चला, तो उनकी रूह कांप गई. उसके शव के टुकड़े करके जंगल में फेंक दिया गया. लव स्टोरी ऐसी कभी नहीं होती. यह बहुत ही बड़ा अपराध है. आफताब के दिमाग में क्या था, समझ से परे है. हम चाहते हैं कि श्रद्धा को न्याय मिले.

Advertisement
Advertisement