scorecardresearch
 

अमृतपाल की छिपने में मदद करने वाली महिला गिरफ्तार, भागने में इस्तेमाल प्लेटिना बरामद

खालिस्तान की मांग को फिर से उठाने वाले अमृतपाल और उसके साथियों को पुलिस पकड़ने की कोशिश कर रही है. वह लगातार गाड़ियों को बदलते हुए पुलिस से बचकर कई जगहों से गुजरा है. अब उसके भागने की जगहों के बारे में पुलिस ने विस्तार से जानकारी दी है. फिलहाल, उसके मददगार कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

पुलिस अमृतपाल और उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. वह लगातार गाड़ियों को बदलते हुए पुलिस से बचकर इन जगहों से गुजरा है. पुलिस ने बताया कि अमृतपाल शाहकोट से नवाकिला, सलेमा, उधोवाल, नंगल अंबिया और दारापुर होकर गुजरा है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एक मर्सिडीज कार उडुवल में मिली थी, जो सलेमा से 7 किमी दूर है. नवकिला से 4 किमी दूर सलेमा के पास से इसुजु वाहन बरामद किया गया है. सलेमा से 4 किमी दूर नवकिला से ब्रेजा वाहन बरामद किया गया है. नवाकिला से 5 किमी दूर शाहकोट के पास टोल प्लाजा पर मर्सिडीज कार को पार करते देखा गया था. इसके अलावा बजाज प्लेटिना बाइक को 17 किमी दूर स्थित दारापुर से बरामद किया गया. नंगल अंबिया में अमृतपाल ने अपने कपड़े बदले. यह जगह उधोवाल से 12 किमी दूर है.

देखें वीडियो... 

कपड़े और पगड़ी बांधकर नंगल अंबिया से भागा 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 18 मार्च को नंगल अंबिया में वह एक गुरुद्वारे में गया था. वहां स्नान और दोपहर का भोजन किया. इसके बाद एक निहंग से कपड़े लेकर शर्ट और पैंट पहना और गुलाबी पगड़ी बांधी. इसके बाद उसने सिख उपदेशक के मोबाइल फोन से हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स को फोन किया. उसने नकोदर और शाहकोट में दो लोगों को भी बुलाया, उसके लिए बाइक की व्यवस्था करते हैं.

Advertisement
बाएं बलजीत कौर, बीच में पप्पनप्रीत और दाएं अमृतपाल.

18 से 21 मार्च तक इन जगहों से गुजरा अमृतपाल 

18 मार्च- इसके बाद अमृतपाल लुधियाना चला गया था. उसने जालंधर में अपने चार सहयोगियों को छोड़ दिया. इसके बाद वह शेखूपुरा गुरुद्वारे में ठहरा. गुरुद्वारे के प्रचारक बाइक और स्कूटी की व्यवस्था करते हैं. अमृतपाल स्कूटी पर सवार था, जिसे ग्रंथी का बेटा चला रहा था. ग्रंथी का एक अन्य रिश्तेदार बाइक चला रहा था. अमृतपाल का करीबी पप्पनप्रीत उसके साथ चल रहा था.

19-20 मार्च- अमृतपाल हरियाणा पहुंचता है और कुरुक्षेत्र के पास शाहाबाद में रुकता है. वह कथिततौर पर एक महिला के ठिकाने पर ठहरता है, जिसे बाद में अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि अमृतपाल और पप्पनप्रीत 19 मार्च को बलजीत कौर के घर में ठहरे थे. वे एक स्कूटी से आए थे और 20 मार्च की सुबह निकल गए थे.

बलजीत कौर के इसी घर में ठहरा था अमृतपाल.

हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दी है कि बलजीत कौर 32 साल की है और वह एमबीए है. उसका भाई एसडीएम के कार्यालट में काम करता है. वह धर्म में झुकाव रखती है और उससे इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क हुआ था. इसके बाद से महिला अमृतपाल को फॉलो कर रही थी और उसके साथ संपर्क में थी. 

Advertisement

21 मार्च- आम्रपाल ने कुरुक्षेत्र छोड़ दिया और माना जाता है कि उसने गिरफ्तार महिला से कहा था कि वह उत्तराखंड जा रहा है.

शाहकोट पुलिस ने बरामद कीं दो मोटरसाइकिल   

शाहकोट पुलिस ने एक और मामला दर्ज कर दो और मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इसमें एक वह बुलेट भी है, जो सीसीटीवी में देखी गई थी. और दूसरी प्लैटिना मोटरसाइकिल, जिस पर अमृतपाल सिंह फरार हुआ था. वह उसके साथ उसके साथी बुलेट पर जा रहे थे. इसके साथ ही एक स्प्लेंडर भी बरामद की है. 

पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है, उसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं अपने दोस्त के साथ अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि रास्ते पर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों ने उनको रोका और मोटरसाइकिल देने के लिए कहा.

जब उसने इनकार किया, तो उसके बाद एक व्यक्ति ने उसके ऊपर रिवाल्वर तान दी और मोटरसाइकिल छीन कर ले गए. इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी बुलेट वहीं छोड़ दी थी. पुलिस ने अब दोनों मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं. मामले में पुलिस अधिकारी कैमरा पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. दोनों मोटरसाइकिल शाहकोट थाने में हैं.

 

Advertisement
Advertisement