scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कपड़ा व्यापारी से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने बारामती में कपड़ा व्यापारी से लूटपाट करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, कपड़ा व्यापारी से लूटपाट करने वाले गिरोह ने हथियारों के बल पर 8 लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले में आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्तम में आरोपी
पुलिस की गिरफ्तम में आरोपी

महाराष्ट्र के बारामती में कपड़ा व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है. साथ ही लूटी गई रकम में से करीब एक लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. तीनों आरोपियों को दस अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 30 मार्च को अब्दुल रहीम कुरैशी अपनी बोलेरो गाड़ी में कपड़ा खरीदने जा रहे थे. बारामती तालुका के मोरगांव निरा रास्ते में चार पहिया वाहन से आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोका. इसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार के बल पर 8 लाख रुपये लूट लिए थे.

आरोपियों को 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया

कपड़ा व्यापारी की शिकायत पर वड़गांव पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जांच शुरू की. पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर कपड़ा व्यापारी से लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया.

गिरोह के सदस्यों की पहचान मोहित भंडारी, अमूल कुमावत और इप्ताकर शेख के रूप में हुई है. तीनों आरोपी संभाजी नगर के रहने वाले हैं. पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इसके बाद 10 अप्रैल तक उन्हें पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

Advertisement

अंधेरी वेस्ट में पुलिस ने पांच महिलाओं को किया अरेस्ट

उधर, मुंबई पुलिस ने अंधेरी वेस्ट के पॉश इलाके में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. तीन मॉडल को भी पुलिस ने रेस्क्यू किया है. पुलिस ने बताया कि मॉडल को एक रात के लिए 2 से 3 लाख रुपये मिलते थे. पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों को तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. माना जा रहा है कि इस मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement