scorecardresearch
 

Greater Noida: भारतीय सिम अवैध रूप से चीन भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड, 2 विदेशी सहित पांच गिरफ्तार

भारतीय सिम कार्ड अवैध तरीके से चीन भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इसके जरिये वहां वॉट्सएप चलाया जाता था. मामले में एंटी ऑटो थेफ्ट टीम और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो विदेशियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से फर्जी आईडी पर एक्टिवेटेड 728 सिम कार्ड, 55 ग्राम मेथाफेटामाइन, 40 MDMA की टैबलेट और विदेशी वीड बरामद हुई हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. संयुक्त टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो भारत में फर्जी तरीके से सिम कार्ड एक्टिवेट कर चीन भेजता था. साथ ही ग्रेटर नोएडा के कॉलेजों में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था.

Advertisement

मामले में पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों के साथ ही तीन भारतीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के एंटी ऑटो थेफ्ट टीम को सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक ग्रेटर नोएडा के कॉलेजों में मादक पदार्थ सप्लाई कर रहे हैं.

थाना नॉलेज पार्क पुलिस के साथ एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने विदेशी नागरिक सहित पांच लोगों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से फर्जी आईडी पर एक्टिवेट किए गए 728 सिम कार्ड, 55 ग्राम मेथाफेटामाइन, 40 MDMA की टैबलेट और ड्रग्स बरामद की है. 

पुलिस को वित्तीय जालसाजी का शक 

पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग भारत में फर्जी तरीके से सिम कार्ड निकालकर चीन सप्लाई करते हैं. वहां इन सिम के जरिये व्हाट्सएप चलाया जाता था. हालांकि, पुलिस का मानना है कि भारतीय सिम चीन में भेजने के पीछे का कारण वित्तीय जालसाजी या कोई अन्य वजह हो सकती है. 

Advertisement

मामले में ग्रेटर नोएडा के डिसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया, "एंटी ऑटो थेफ्ट टीम और नॉलेज पार्क पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा है. इस गैंग में एक नाइजीरियन नागरिक और एक तिब्बत का रिफ्यूजी शामिल है. दोनों भारत में लगभग 10 सालों से रह रहे थे. इसके साथ ही तीन भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है."

उन्होंने आगे बताया, "गिरफ्तार किए गए लोग ग्रेटर नोएडा के कॉलेज में छात्रों को विदेशी ड्रग सप्लाई करते थे. इनके कब्जे से भारी मात्रा में सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में पता चला है कि यह लोग भारतीय सिम कार्ड चीन में सप्लाई करते थे. फिलहाल जांच की जा रही है कि आखिर भारतीय सिम को वहां भेजने के पीछे असल मकसद क्या था."

 

Advertisement
Advertisement